फखर जमान का घुटने में चौट के चलते दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खैलना अभी तय नहीं

ऐसा माना जा रहा है कि जमान ने अक्टूबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच के बाद अपने घुटने में दर्द होने की शिकायत की थी.

ऐसा माना जा रहा है कि जमान ने अक्टूबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच के बाद अपने घुटने में दर्द होने की शिकायत की थी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
फखर जमान का घुटने में चौट के चलते दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खैलना अभी तय नहीं

Fakhr Zaman (फाइल फोटो)

पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान का घुटने की चोट के कारण अगले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलना तय नहीं माना जा रहा है. क्रिकइंफो ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के हवाले से बताया कि जमान की चोट को ठीक होने में कम से कम तीन से पांच सप्ताह का समय लग सकता है. इस वजह से वह सेंचुरियन में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि जमान ने अक्टूबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच के बाद अपने घुटने में दर्द होने की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था.

Advertisment

जमान अब मंगलवार को यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जुड़ेंगे जहां वह चोट से उबरने के लिए रिहेबिलिटेशन शुरू करेंगे. उन्होंने इस वर्ष अक्टूबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया था जहां उन्होंने पहली और दूसरी पारी में क्रमश : 94 और 68 रन बनाए थे.

Source : IANS

NEW ZEALAND Pakistan Cricket Board PCB Fakhr Zaman Pakistani batsman Cricinfo
      
Advertisment