गुजरात (Gujarat) के वडनगर से एक फिल्म जैसी कहानी सामने आई है. जहां नकली मैदान है, नकली क्रिकेट लीग है, नकली क्रिकेटर और कमेंटेटर हैं. वडनगर के एक गांव में कुछ लोग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर एक नकली क्रिकेट लीग चला रहे थे, जिसमें रूस से सट्टा लगाया जा रहा था और अब पुलिस ने उसका भांडा फोड़ दिया है. मेहसाणा पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों पर धोखाधड़ी, सट्टेबाजी समेत अन्य मामलों में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में एक और आरोपी की तलाश है, जो रूस में रहता है और वहां से इस सट्टेबाजी का पूरा खेल चला रहा है.
जानकारी के मुताबिक, वडनगर के मॉलीपुर गांव कुठ लोगों ने एक फार्म खरीदा. उस फॉर्म को एक क्रिकेट मैदान में तब्दील किया, फ्लड लाइट लगाई गई और पिच भी तैयार किया गया. मल्टी कैमरा सेटअप, कमेंट्री बॉक्स समेत हर तरह की व्यवस्था की गई, ताकि ये पूरा आईपीएल की तरह ही लगे. इतना ही नहीं एक मोबाइल ऐप पर मैच लाइव भी दिखाया जाता था.
यह भी पढ़ें: विंबलडन खिताब जीतने पर Sachin Tendulakar ने की Novak Djokovic की तारीफ
इस खेल के लिए गांव के लड़कों को किराये पर लिया जाता था, प्रति मैच 400 रुपये मिलते थे और पूरा मैच खेला जाता था. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, रूस में बैठा हुआ व्यक्ति ही सारी व्यवस्था करता था और उसके इशारे पर ये पूरा खेल चलता था.
सट्टे के रेट के हिसाब से गांव वालों (नकली क्रिकेटर्स) को बताया जाता कि उन्हें कब चौका मारना है, कब आउट होना है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से स्पीकर, क्रिकेट किट, मल्टी कैमरा सैटअप समेत कई चीजें बरामद की है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जो नकली कमेंटेटर था वह कमेंटेटर हर्षा भोगले की आवाज़ में क्रिकेट कमेंट्री करता था. खुद हर्षा भोगले ने भी इस रिपोर्ट को ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह जरूर इस कमेंटेटर को सुनना चाहेंगे.
गुजरात में चल रहा था फेक IPL, मोबाइल एप पर दिखाया जाता था लाइव
गुजरात के वडनगर से एक फिल्म जैसी कहानी सामने आई है. जहां नकली मैदान है, नकली क्रिकेट लीग है, नकली क्रिकेटर और कमेंटेटर हैं. वडनगर के एक गांव में कुछ लोग इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर एक नकली क्रिकेट लीग चला रहे थे.
Gujarat, fake IPL League( Photo Credit : Social Media)
गुजरात (Gujarat) के वडनगर से एक फिल्म जैसी कहानी सामने आई है. जहां नकली मैदान है, नकली क्रिकेट लीग है, नकली क्रिकेटर और कमेंटेटर हैं. वडनगर के एक गांव में कुछ लोग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर एक नकली क्रिकेट लीग चला रहे थे, जिसमें रूस से सट्टा लगाया जा रहा था और अब पुलिस ने उसका भांडा फोड़ दिया है. मेहसाणा पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों पर धोखाधड़ी, सट्टेबाजी समेत अन्य मामलों में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में एक और आरोपी की तलाश है, जो रूस में रहता है और वहां से इस सट्टेबाजी का पूरा खेल चला रहा है.
जानकारी के मुताबिक, वडनगर के मॉलीपुर गांव कुठ लोगों ने एक फार्म खरीदा. उस फॉर्म को एक क्रिकेट मैदान में तब्दील किया, फ्लड लाइट लगाई गई और पिच भी तैयार किया गया. मल्टी कैमरा सेटअप, कमेंट्री बॉक्स समेत हर तरह की व्यवस्था की गई, ताकि ये पूरा आईपीएल की तरह ही लगे. इतना ही नहीं एक मोबाइल ऐप पर मैच लाइव भी दिखाया जाता था.
यह भी पढ़ें: विंबलडन खिताब जीतने पर Sachin Tendulakar ने की Novak Djokovic की तारीफ
इस खेल के लिए गांव के लड़कों को किराये पर लिया जाता था, प्रति मैच 400 रुपये मिलते थे और पूरा मैच खेला जाता था. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, रूस में बैठा हुआ व्यक्ति ही सारी व्यवस्था करता था और उसके इशारे पर ये पूरा खेल चलता था.
सट्टे के रेट के हिसाब से गांव वालों (नकली क्रिकेटर्स) को बताया जाता कि उन्हें कब चौका मारना है, कब आउट होना है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से स्पीकर, क्रिकेट किट, मल्टी कैमरा सैटअप समेत कई चीजें बरामद की है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जो नकली कमेंटेटर था वह कमेंटेटर हर्षा भोगले की आवाज़ में क्रिकेट कमेंट्री करता था. खुद हर्षा भोगले ने भी इस रिपोर्ट को ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह जरूर इस कमेंटेटर को सुनना चाहेंगे.