सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (76) की शानदार पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 135 रनों का लक्ष्य दिया।
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डु प्लेसिस के 55 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 76 रनों के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 134 रन बनाए। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह और क्रिस जॉर्डन को दो-दो विकेट मिला जबकि मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, सीएसके की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने रूतुराज गायकवाड़ (12), मोइन अली (0), रॉबिन उथप्पा (2) और अंबाटी रायुडू (4) के विकेट महज 42 रन पर ही गंवा दिए। इसके बाद बिश्नोई ने सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आउट कर सीएसके को पांचवां झटका दिया। धोनी 15 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 12 रन बनाकर बनाकर आउट हुए।
इसके बाद डु प्लेसिस ने शानदार खेल का परिचय दिया और ताबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, अंतिम ओवर में वह आउट हो गए। सीएसके की पारी में रवींद्र जडेजा 17 गेंदों पर एक चौके की मदद से नाबाद 15 और ड्वेन ब्रावो दो गेंदों पर एक चौके के सहारे चार रन बनाकर नाबाद रहे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS