भारत की गेंदबाजी डु प्लेसिस काफी प्रभावित, कहा- बेहतरीन

आईसीसी विश्व कप-2019 में दक्षिण अफ्रीका का बुरा सफर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. भारत ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया.

आईसीसी विश्व कप-2019 में दक्षिण अफ्रीका का बुरा सफर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. भारत ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
भारत की गेंदबाजी डु प्लेसिस काफी प्रभावित, कहा- बेहतरीन

डु प्लेसिस (फेसबुक)

आईसीसी विश्व कप-2019 में दक्षिण अफ्रीका का बुरा सफर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. भारत ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया. यह दक्षिण अफ्रीका की इस विश्व कप में लगातार तीसरी हार है. दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में इंग्लैंड ने हराया था तो वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ने पटका था.

Advertisment

भारत के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करनी वाली दक्षिण अफ्रीका 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 227 रनों से आगे नहीं जा सकी. मैच के बाद डु प्लेसिस ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की. डु प्लेसिस ने कहा, "उनकी गेंदबाजी शानदार है. उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज और स्पिनर हैं. हमने वापसी की कोशिश अच्छी की थी लेकिन फिर स्पिनरों ने मध्य के ओवरों में काम बिगाड़ दिया."

यह भी पढ़ें- World Cup: विश्व कप में लगातार तीसरी हार के बाद जानें क्या बोले डुप्लेसिस

गेंदबाजों के बाद भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका को परेशान कर नाबाद 122 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई. रोहित की पारी पर डु प्लेसिस ने कहा, "रोहित को किस्मत का साथ भी मिला, लेकिन उन्होंने वो किया जो हम नहीं कर पाए- शतक मारा और मैच जिताया. यह पिच शानदार थी. हमारे सभी तेज गेंदबाजी विकल्प खत्म हो गए थे इसलिए हमने दो स्पिनर खेलाए."

पहले बल्लेबाजी चुनने के फैसले पर डु प्लेसिस ने कहा, "अगर हमारे पास डेल स्टेन और लुंगी नगिदी होतो तो हमारा पहले बल्लेबाजी करने का औचित्य होता. रबादा चैम्पियन हैं, मैंने उनकी गेंदों को ज्यादा इधर-उधर जाते नहीं देखा, लेकिन क्रिकेट इसी तरह होती है.

यह भी पढ़ें- Delhi Metro : वॉयलेट लाइन पर देरी से चल रही मेट्रो, प्लेटफॉर्म पर बढ़ी भीड़

जब आप अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ नहीं खेलते हो तो यह 50-50 की चीजें आपके पक्ष में नहीं जाती हैं. हमारी कोशिश लगातार लड़ने की होगी लेकिन हम हमेशा गलती कर बैठते हैं. आज किसी न किसी को अंत तक बल्लेबाजी करनी थी लेकिन कोई नहीं कर सका. ज्यादा 30-40 रनों की पारियों से काम नहीं चलेगा."

Source : IANS

World News Cricket News faf du plessis Australia vs West Indies cricket world cup Faf Du Plessis News Balling australia vs west indies 2019 australia vs west indies prediction australia vs west indies pitch report
Advertisment