/newsnation/media/media_files/2025/06/30/faf-du-plessis-made-hundred-in-the-age-of-40-years-in-major-league-cricket-for-texas-super-kings-2025-06-30-10-04-02.jpg)
faf du plessis made hundred in the age of 40 years in major league cricket for texas super kings Photograph: (Social media)
Faf Du Plessis Century: साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने टैक्सास सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए मेजर क्रिकेट लीग 2025 में अपना दूसरा शतक लगा दिया है. 40 साल के फाफ के बल्ले से निकले इस शतक की हर तरफ चर्चा हो रही है, क्योंकि इस सेंचुरी के साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Faf Du Plessis ने खेली शतकीय पारी
डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने तबाही मचा दी.ओपनिंग करने आए फाफ ने 51 गेंदों में शतक ठोक दिया. वहीं, इस मैच में 53 गेंदों पर 103 रनों की शतकीय पारी खेलकर नाबाद ही लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 9 छक्के लगाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 194.34 का रहा.
FAF DU PLESSIS SMASHES ANOTHER CENTURY ☄️ He started and finished the innings in dominant fashion 💯 pic.twitter.com/LDVp1lmIsA
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) June 30, 2025
डु प्लेसिस का रहा 8वां T20 शतक
मेजर क्रिकेट लीग 2025 में ये फाफ डु प्लेसिस का दूसरा शतक रहा. वहीं, डुप्लेसिस के टी-20 करियर का ये 8वां शतक था. इस शतक के साथ वह टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में माइकल क्लिंगर, एरोन फिंच, जोस बटलर, रोहित शर्मा, डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी कर ली. इन सभी खिलाड़ियों के नाम 8-8 शतक हैं.
फाफ डु प्लेसिस ने रचा इतिहास
40 साल की उम्र में आई इस सेंचुरी के साथ ही फाफ डु प्लेसिस ने एक महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. ये एमएलसी में उनकी तीसरी सेंचुरी है. इसी के साथ डुप्लेसिस टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने माइकल क्लिंगर और पाकिस्तान के बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. डुप्लेसिस के इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान 8 शतक हो गए. बाबर आजम और क्लिंगर के नाम 7-7 शतक हैं.
ये भी पढ़ें: बर्मिंघम में मना टी20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न, जहां जडेजा की इस बात ने खींचा सबका ध्यान, BCCI ने शेयर किया वीडियो