logo-image

मुंबई इंडियंस के साथ टैलेंट स्काउट के तौर पर जुड़े विनय कुमार

मुंबई इंडियंस के साथ टैलेंट स्काउट के तौर पर जुड़े विनय कुमार

Updated on: 29 Jul 2021, 09:25 PM

मुंबई:

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के साथ गुरूवार को टैलेंट स्काउट के रूप में जुड़े हैं।

विनय गत विजेता मुंबई के टैलेंट स्काउट डिविजन में जुड़ने वाले नए खिलाड़ी हैं। उनसे पहले पार्थिव पटेल भी टैलेंट स्काउट में शामिल हैं।

विनय ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 139 मैचों में 504 विकेट लिए हैं। उन्होंने कर्नाटक को अपनी कप्तानी में दो बार रणजी ट्रॉफी का खिताब और 2013-14 तथा 2014-15 सीजन में विजय हजारे का खिताब दिलाया था।

विनय ने भारत के लिए एक टेस्ट, 31 वनडे और नौ टी20 मैच खेले हैं। विनय ने इस साल फरवरी में क्रिकेट से संन्यास लिया था।

विनय ने कहा, मैं मुंबई के साथ दोबारा जुड़ने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुंबई इंडियंस खेल के हर पहलू में उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत है और स्काउटिंग प्रतिभा निस्संदेह उनकी प्रमुख ताकत है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.