logo-image

यूरो कप : केन के गोल से इंग्लैंड फाइनल में पहुंचा

यूरो कप : केन के गोल से इंग्लैंड फाइनल में पहुंचा

Updated on: 08 Jul 2021, 12:40 PM

लंदन:

हैरी केन द्वारा 104वें मिनट में किए गए गोल की मदद से इंग्लैंड ने डेनमार्क को 2-1 से हरा्र र यूरोपीयन चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है।

इंग्लैंड की टीम 55 साल बाद किसी मेजर फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।

केन ने डेनमार्क के गोलकीपर कैस्पर शिमीचेल द्वारा रोके गए स्पॉट किक पर रीबाउंड हुई गेंद को गोल में बदलकर इंग्लैंड को यह सफलता दिलाई। इंग्लैंड को यह स्पॉट किक रहीम स्टरलिंग को डेनिश पेनाल्टी एरिया में गिराए जाने के बाद मिला था।

साइमन काजेर ने 39वें मिनट में एक आत्मघाती गोल हुआ, जो इंग्लैंड के खाते में दर्ज ह्रुआ। डेनमार्क के लिए माइकल डैम्सगार्ड ने 30वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई थी।

फाइनल में इंग्लैंड का सामना इटली से होगा, जिसने पेनाल्टी शूटआउट में 4-1 से हराया। निर्धारित और एक्स्ट्रा टाइम तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं।

फाइनल मुकाबला रविवार को लंदन के वेम्बले स्टेडियम में खेला जाएगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.