ENGvWI Update : इंग्‍लैंड ने 129/3 पर घोषित की पारी, वेस्‍टइंडीज को मिला 312 का लक्ष्य

कोरोना वायरस के बाद खेली जा रही पहली टेस्‍ट सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच चल रहा यह मैच अब आखिरी और पांचवें दिन में है.

कोरोना वायरस के बाद खेली जा रही पहली टेस्‍ट सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच चल रहा यह मैच अब आखिरी और पांचवें दिन में है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Old Trafford covered

इंग्‍लैंंड बनाम वेस्‍टइंडीज ( Photo Credit : ट्वीटर )

कोरोना वायरस के बाद खेली जा रही पहली टेस्‍ट सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच चल रहा यह मैच अब आखिरी और पांचवें दिन में है. अब से कुछ ही देर पहले इंग्‍लैंड ने अपनी दूसरी पारी 129 पर तीन विकेट के नुकसान पर घोषित कर दी. अब बचे हुए समय में वेस्‍टइंडीज को यह मैच जीतने के लिए पूरे 312 रनों की जरूरत है, जो वेस्‍टइंडीज के लिए काफी मुश्‍किल होने वाला है. अभी भी करीब 80 ओवर का खेल शेष है. 

Advertisment

इससे पहले रविवार को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्‍लैंड ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 37 रन बना लिए थे. दूसरे दिन ही इंग्लैंड की कुल बढ़त 219 रन की हो गई थी. उसने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 469 रन पर समाप्त घोषित करने के बाद वेस्टइंडीज को 287 रन पर आउट कर दिया था.

Source : Sports Desk

England Cricket Team England and Wales Cricket Board ENG vs WI Eng-West Indies Test Series
      
Advertisment