World Cup 2023 के लिए ODI से संन्यास वापस लेंगे बेन स्टोक्स?( Photo Credit : Social Media)
Ben Stokes, World Cup 2023: इंग्लैंड टेस्ट के कप्तान बेन स्टोक्स वनडे क्रिकेट से संंन्यास ले चुके हैं, लेकिन उन्हें लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चाएं चल रही थी कि वह भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपना रिटायरमेंट वापस ले सकते हैं. इंग्लिश मीडिया में लगातार स्टोक्स की वापसी की रिपोर्ट्स आ रही हैं कि वो World Cup 2023 के लिए वनडे से अपना संन्यास वापस लेकर खुद को सिलेक्शन के लिए उपलब्ध करा सकते हैं. हालांकि इंग्लिश कप्तान ने खुद इस पर बात की है.
बता दें कि इंग्लैंड ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट में स्टोक्स ने शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद स्टोक्स ने जुलाई, 2022 में वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन अब वर्ल्ड कप के लिए उनकी वापसी को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई. स्टोक्स ने खुद अपनी वापसी को लेकर बात की.
यह भी पढ़ें: बाप रे बाप! हर टेस्ट में 50 से ऊपर रन, धमाल मचा रहा है ये पाकिस्तानी खिलाड़ी
स्टोक्स ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि वो वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे, क्योंकि वह रिटायर हो गए हैं. अब वह सिर्फ टेस्ट और टी20 के लिए उपलब्ध करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो एशेज 2023 के बाद लंबी छुट्टी पर जाएंगे. स्टोक्स ने कहा, 'मैं रिटायर हूं. मैं इस मैच के बाद छुट्टियों पर जा रहा हूं और जहां तक मैं सोच रहा हूं. यही होने वाला है.'
घुटने की चोट से परेशान है स्टोक्स
बता दें कि इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में स्टोक्स के घुटने में चोट लग गई थी. इसके बाद वे आईपीएल 2023 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सिर्फ 2 ही मैच खेल पाए थे. वहीं एशेज 2023 के चार टेस्ट मैचों में से उन्होंने 2 में गेंदबाजी नहीं की है.