Advertisment

भारतीय टीम से बाहर हुए मुरली विजय अब इंग्लैंड के लिए खेलेंगे

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, विजय ने एसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है, जिसके तहत अब वह काउंटी चैम्पियनशिप के बाकी बचे मैचों में एसेक्स टीम के लिए खेलेंगे।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
भारतीय टीम से बाहर हुए मुरली विजय अब इंग्लैंड के लिए खेलेंगे

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय

Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों से भारतीय टीम से बाहर किए गए सलामी बल्लेबाज मुरली विजय अब इंग्लिश काउंटी 2018 के बचे हुए सीजन में एसेक्स टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन एक के अंतिम चरण में एसेक्स के लिए तीन मैच खेलेंगे। बीसीसीआई ने शनिवार को इसकी घोषणा की और एसेक्स काउंटी ने क्लब की अधिकारिक वेसाबइट पर इसकी पुष्टि की।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, विजय ने एसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है, जिसके तहत अब वह काउंटी चैम्पियनशिप के बाकी बचे मैचों में एसेक्स टीम के लिए खेलेंगे।

और पढ़ें: Ind Vs Eng: इशांत शर्मा ने बरपाया कहर, इंग्लैंड बैकफुट पर, जानिए पहले दिन का हाल 

34 साल के विजय ने कहा, 'मैं एक महीने तक भारतीय टीम के साथ यहां (इंग्लैंड) रहा और मैंने देखा कि यहां दर्शक कितने अच्छे हैं। मैं एसेक्स के लिए खेलने को उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि हम कुछ मैच जीतेंगे।'

विजय को इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम से हटा दिया गया था।

एसेक्स को अब काउंटी क्रिकेट चैम्पियनशिप में इस सीजन में केवल तीन मैच खेलने हैं।

और पढ़ें: जब पाक क्रिकेटर शोएब मलिक से पत्रकार ने पूछा- आपका बेटा हिंदुस्तानी होगा या पाकिस्तानी, मिला करारा जवाब 

एसेक्स काउंटी क्लब के मुख्य कोच एंथनी मैक्ग्रा ने कहा, 'हम इस बात से खुश हैं कि विजय ने हमारी टीम से खेलने का फैसला लिया। वह एक शानदार बल्लेबाज हैं। एक सलामी बल्लेबाज के रूप में वह काफी रन बना सकते हैं।'

गौरतलब है कि मुरली विजय अभी फार्म में नहीं हैं, बीसीसीआई ने तमिलनाडु के अनुभवी खिलाड़ी के लिए काउंटी मैच आयोजित कराए ताकि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दौड़ में बने रहें। विजय ने अभी तक 59 टेस्ट खेलकर 39.33 के औसत से 3933 रन जुटाए हैं जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।

(IANS इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

test cricket Murali Vijay Essex County Cricket Club English County Championship bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment