logo-image

धोनी की टीम CSK के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वो एक दिवसीय क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे. लिमिटेड ओवरों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होने टेस्ट से संन्यास लिया है.

Updated on: 27 Sep 2021, 05:46 PM

highlights

  • मोईन अली वनडे और टी-20 खेलेंगे
  • टेस्ट में 2914 रन बनाए हैं
  • टेस्ट की 112 पारियों में 195 विकेट
  • वनडे में 3 शतक 5 अर्धशतक जड़ा है

नई दिल्ली:

इंग्लैंड के जाने-माने ऑलराउंडर मोईन अली ने एक ऐसा फैसला लिया जिससे इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अलावा उनके फैंस भी दंग रह गये. दरअसल, मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस वक्त मोईन अली यूएई में खेले जा रहे आईपीएल में CSK की टीम का हिस्सा हैं. मिली जानकारी के मुताबिक वो अब एक दिवसीय और टी-20 क्रिकेट में अपना पूरा ध्यान लगायेंगे. मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट के 64 मैचों की 111 पारियों में 2914 रन बनाए हैं. वहीं बॉलिंग की बात करें तो उन्होने 64 मैचों की 112 पारियों में 195 विकेट अपने नाम किया है. मोईन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक माने जाते हैं. ऐसे में उनका टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना सबको हैरत में डाल दिया है. 

आपको बता दें कि मोईन अली एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो काफी शांत रहते हुए केवल अपने खेल पर ध्यान देते हैं. उनके खेल का यही एक ऐसा हिस्सा है, जो विरोधी टीम को भी शांत रखता है. इसके साथ ही मोईन अली टेस्ट,वनडे और टी-20 फॉर्मेट में किसी भी जगह फिट बैठ जातें हैं. 

लिमिटेड ओवरों की बात करें तो मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए 112 वनडे और 38 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. एक दिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़ा है. इस दौरान उनके बल्ले से 1877 रन निकले हैं. वहीं बात करें टी-20 क्रिकेट की तो 2 अर्धशतक की मदद से उनके नाम 437 रन दर्ज हैं. वनडे में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भी कमाल करते हुए 87 विकेट अपने नाम किया है. जबकि टी-20 में 21 विकेट चटकाए हैं.   

मोईन का आईपीएल करियर भी शानदार रहा है. मोईन अली आईपीएल के 28 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से 570 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो 28 मैंचो में 15 विकेट अपने नाम किया है. 34 वर्षीय मोईन अली इतनी जल्दी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे किसी ने सोचा नहीं था.