WI vs ENG: गैब्रियल को भारी पड़ी समलैंगिक संबंधों पर टिप्पणी, लगा 4 मैचों का बैन

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी (ICC)) ने समलैंगिकता से जुड़ी कथित टिप्पणी करने के बाद वेस्टइंडीज (West indies) के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल (Shannon Gabriel) पर चार मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
WI vs ENG: गैब्रियल को भारी पड़ी समलैंगिक संबंधों पर टिप्पणी, लगा 4 मैचों का बैन

WI vs ENG: गैब्रियल को भारी पड़ी समलैंगिक संबंधों पर टिप्पणी, लगा 4 मैचों का बैन

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी (ICC)) ने समलैंगिकता से जुड़ी कथित टिप्पणी करने के बाद वेस्टइंडीज (West indies) के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल (Shannon Gabriel) पर चार मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है. आईसीसी (ICC) वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, शेनन गेब्रियल (Shannon Gabriel) पर वेस्टइंडीज (West indies) और इंग्लैंड के बीच सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट से बहस के दौरान समलैंगिकता से संबंधित टिप्पणी करने का आरोप तय हुआ था. 

Advertisment

इसके बाद उन पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाने के साथ-साथ उनके खाते में तीन डीमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया था. 24 महीने के अंदर शेनन गेब्रियल (Shannon Gabriel) के खाते में आठ डीमेरिट अंक हो गए थे, जिस कारण उन पर चार मैचों का प्रतिबंध लगाया गया. 

इस प्रतिबंध के बाद शेनन गेब्रियल (Shannon Gabriel) अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले चार मैचों में नहीं खेल पाएंगे. शेनन गेब्रियल (Shannon Gabriel) को इससे पहले नवंबर 2018 में मीरपुर टेस्ट से निलंबित किया गया था.

और पढ़ें: वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कौन है उनकी पसंदीदा World Cup टीम, किसके बीच होगी फाइनल की जंग 

इससे पहले, दो अलग-अलग मामलों में शेनन गेब्रियल (Shannon Gabriel) के खाते में पांच डीमेरिट अंक थे जो कि अप्रैल 2017 में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ जमैका टेस्ट में और पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में उन्हें मिला था. 

उनके खाते में तीन और डीमेरिट अंक जुड़ते ही वह अंक हो गए जोकि आईसीसी (ICC) की आचार संहिता के 7.6 के उल्लंघन से संबंधित है. इसके तहत चार मैचों से निलंबित करने का प्रावधान है. 

हालांकि शेनन गेब्रियल (Shannon Gabriel) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, इसलिए अब उनके खिलाफ औपचारिक कार्रवाई की जरुरत नहीं पड़ेगी.

और पढ़ें: SA vs SL: श्रीलंकाई गेंदबाजी के आगे ढेर हुआ साउथ अफ्रीका, 235 रन पर समेटा 

गौरतलब है कि मैच के तीसरे दिन गेब्रिएल और इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों रूट तथा जोए डेनली के बीच कहासुनी हुई थी. इसमें रूट का बयान स्टम्प माइक में कैद हो गया था. रूट ने कहा था, 'इसे लेकर बेइज्जती नहीं कीजिए. समलैंगिक होने में किसी तरह की बुराई नहीं है.'

Source : IANS

Sports News England vs West Indies shannon gabriel homophobia joe-root Cricket News ICC shannon gabriel ban shannon gabriel west indies Shannon Gabriel gabriel root homophobia cricket
      
Advertisment