ENG vs WI: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज ने टीम में किया बदलाव, शामिल हुआ यह खिलाड़ी

ओशाने थॉमस (Oshane Thomas) ने वेस्टइंडीज (West indies) के लिए चार वनडे और छह टी-20 मैच खेले हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ENG vs WI: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज ने टीम में किया बदलाव, शामिल हुआ यह खिलाड़ी

ENGvWI: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए WI ने किया टीम में बदलाव

तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस (Oshane Thomas) को गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज (West indies) की टीम में 14वें सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ओशाने थॉमस (Oshane Thomas) को बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अल्जारी जोसेफ के कवर के तौर पर टीम में चुना गया था. अब वह टीम में बतौर 14वें खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. ओशाने थॉमस (Oshane Thomas) ने वेस्टइंडीज (West indies) के लिए चार वनडे और छह टी-20 मैच खेले हैं.

Advertisment

चयन समिति के चेयरमैन कर्टनी ब्राउन ने एक बयान में कहा, 'ओशाने थॉमस (Oshane Thomas) हमारे साथ बारबाडोस में एक कवर के तौर पर थे और अब उन्हें टीम में 14वें खिलाड़ी के तौर पर शामिल कर लिया गया है. वह टीम में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में बने रहेंगे.'

और पढ़ें: ENG vs WI: दोहरा शतक लगा जेसन होल्डर को ICC Test Rankings में मिला फायदा, बने नं 1 ऑलराउंडर

उन्होंने कहा, 'पहले टेस्ट के परिणाम से हम काफी खुश हैं. हम चाहते हैं कि टीम एक बार फिर एंटीगुआ में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में इसी तरह का प्रदर्शन करे, जहां हमने बीते साल जीत हासिल की थी.'

पहले टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल कर विंडीज ने इंग्लैंड पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

और पढ़ें: WI vs ENG: रोस्टन चेज ने तोड़ी इंग्लैंड की कमर, दर्ज की 91 साल की तीसरी सबसे बड़ी जीत

दूसरे टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज (West indies) टीम : 

जेसन होल्डर (कप्तान), क्रैग ब्राथवेट, डारेन ब्रावो, शमराह ब्रुक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेज, शेन डॉवरिच (विकेटकीपर), शेनन गैब्रिएल, शिमरोन हेटमाएर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, ओशाने ओशाने थॉमस (Oshane Thomas), जोमेल वारिकेन.

Source : IANS

Oshane Thomas West Indies Vs England West Indies Test Squad WIndies Cricket team windies vs england
      
Advertisment