/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/06/south-africa-and-england-58.jpg)
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका( Photo Credit : फाइल फोटो)
इंग्लैंड दल में दो संभावित कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद उसका दक्षिण अफ्रीका दौरा आखिरकार रद्द कर दिया गया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों टीमों के बीच पहला वनडे भी रद्द कर दिया गया था जबकि न्यूलैंड्स में सोमवार को खेला जाने वाले दूसरा वनडे मैच स्थगित कर दिया गया था. यह फैसला क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा लिया गया था.
The ECB and CSA have agreed to postpone the remaining matches in the current men’s ODI Series.
— England Cricket (@englandcricket) December 7, 2020
इंग्लैंड की टीम जिस होटल में रुकी थी उस होटल के दो स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी और प्रबंधन ने शनिवार शाम को अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था. इसके बाद सोमवार और बुधवार को होने वाले दोनों मैच भी रद्द करने का फैसला किया गया और फिर पूरा दौरा ही रद्द कर दिया गया. तीन मैचों की वनडे सीरीज चार नवंबर से न्यूलैंडस से शुरू होनी थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम का एक खिलाड़ी पॉजिटिव निकलने के बाद चार तारीख का वनडे छह तारीख के लिए स्थागित कर दिया गया था जो बाद में रद्द हो गया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को अपना दोबारा टेस्ट कराया था जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद टीम इंडिया ने मनाया जश्न, देखें वीडियो
इंग्लैंड ने एक बयान जारी कर कहा कि न्यूलैंडस में नेट प्रैक्टिस के लिए उसे जो सुविधाएं मुहैया कराई गई है, वह अस्वीकार्य है. इंग्लैंड ने गुरुवार को पहले वनडे से पहले नेट पर अभ्यास किया था. इंग्लैंड ने कहा, " तीन दिसंबर को न्यूलैंड्स पहुंचने पर, हमने कहा था कि मुख्य पिच पर उपलब्ध कराए गए तीन नेटस मानकों के अनुरूप नहीं थे. मुख्य पिच पर बल्लेबाज को तेज गेंदबाजों का सामना करने में असमर्थ थे क्योंकि नेटस सही नहीं थे. टीम ने कहा, " जहां तक इंग्लैंड दौरे का सवाल है, तो हमारे खिलाड़ियों और कोचों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जा सकता.
Source : IANS