World Cup, ENG vs SA: इंग्लैंड ने जीता विश्व कप का पहला मैच, दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हराया

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, वर्ल्ड कप 2019 क्रिकेट स्कोर लाइव: आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले मैच में आज मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया.

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, वर्ल्ड कप 2019 क्रिकेट स्कोर लाइव: आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले मैच में आज मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup, ENG vs SA: इंग्लैंड ने जीता विश्व कप का पहला मैच, दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हराया

image courtesy: twitter

विश्व कप 2019 के पहले मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए थे. 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 39.5 ओवर में 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. साउथ अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट चटकाए.

Advertisment

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने यहां द ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 (ICC World Cup 2019) के पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय, जो रूट, इयॉन मॉर्गन और बेन स्टोक्स ने अर्धशतक लगाए थे.

World Cup 2019, England vs South Africa ODI Squad, Players List, Playing 11 Today Match LIVE Updates: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

  • May 30, 2019 22:17 IST



  • May 30, 2019 22:13 IST



  • May 30, 2019 22:06 IST

    पहली ही गेंद पर आउट हुए इमरान ताहिर, इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हराया.



  • May 30, 2019 22:06 IST

    कगीसो रबाडा के आउट होने के बाद 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं इमरान ताहिर.



  • May 30, 2019 22:04 IST

    दक्षिण अफ्रीका का 9वां विकेट गिरा, 11 रन बनाकर आउट हुए कगीसो रबाडा. बेन स्टोक्स को मिला पहला विकेट.



  • May 30, 2019 22:03 IST

    39.1 ओवर में कगीसो रबाडा के चौके के साथ पूरे हुए दक्षिण अफ्रीका के 200 रन. जीत से अभी भी काफी दूर है मेहमान टीम.



  • May 30, 2019 21:59 IST

    लुंगी नगिडी ने लियाम प्लंकेट की गेंद पर छक्का मारकर खोला खाता.



  • May 30, 2019 21:57 IST

    हाशिम अमला के आउट होने के बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं लुंगी नगिडी.



  • May 30, 2019 21:57 IST

    दक्षिण अफ्रीका का 8वां विकेट गिरा, 13 रन बनाकर आउट हुए हाशिम अमला. लियाम प्लंकेट को मिला दूसरा विकेट.



  • May 30, 2019 21:10 IST

    ड्वेन प्रिटोरियस का विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज आए हैं एंडिले फेकलुक्वायो.



  • May 30, 2019 21:10 IST

    दक्षिण अफ्रीका का 5वां विकेट गिरा, 1 रन बनाकर रन आउट हुए ड्वेन प्रिटोरियस.



  • May 30, 2019 21:01 IST

    साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा, महज 8 रन बनाकर आउट हुए जेपी ड्युमिनी. मोईन अली को मिली पहली सफलता.



  • May 30, 2019 20:57 IST

    क्विंटन डि कॉक का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जेपी ड्यूमिनी.



  • May 30, 2019 20:51 IST

    दक्षिण अफ्रीका का लगा जबरदस्त झटका, तीसरे विकेट के रूप में 68 रन बनाकर आउट हुए क्विंटन डि कॉक. लियाम प्लंकेट ने इंग्लैंड को दिलाई बड़ी कामयाबी.



  • May 30, 2019 20:47 IST

    22 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 125 रन. क्विंटन डि कॉक- 67, रासी वान डर डुसैन- 32.



  • May 30, 2019 20:29 IST

    क्विंटन डि कॉक ने जड़ा वनडे करियर का 22वां अर्धशतक. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 रनों के करीब.



  • May 30, 2019 20:11 IST

    मोइन अली की गेंद पर आया दक्षिण अफ्रीका की पारी का पहला छक्का, क्विंटन डि कॉक ने गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.



  • May 30, 2019 20:08 IST

    गेंदबाजी में बदलाव, कप्तान मॉर्गन ने आदिल राशिद को दी गेंद.



  • May 30, 2019 20:06 IST

    10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन. क्विंटन डि कॉक- 23, रासी वान डर डुसैन- 00.



  • May 30, 2019 20:04 IST

    जोफ्रा आर्चर की धारदार गेंदबाजी, 5 ओवर में 20 रन देकर चटका चुके हैं 2 विकेट.



  • May 30, 2019 20:02 IST

    फाफ डु प्लेसिस का विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज आए हैं रासी वान डर डुसैन.



  • May 30, 2019 20:00 IST

    दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा, महज 5 रन बनाकर आउट हुए कप्तान फाफ डु प्लेसिस. जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड को दिलाई दूसरी सफलता.



  • May 30, 2019 19:52 IST

    एडन मार्क्रम का विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज आए हैं कप्तान फाफ डु प्लेसिस.



  • May 30, 2019 19:50 IST

    दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा, 11 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने एडन मार्क्रम.



  • May 30, 2019 19:35 IST

    जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हुए हाशिम अमला, बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एडन मारक्रम.



  • May 30, 2019 19:30 IST

    जोफ्रा आर्चर की भी शानदार गेंदबाजी, पहले ओवर में दिए केवल 2 रन.



  • May 30, 2019 19:29 IST

    जोफ्रा आर्चर को मिली दूसरे ओवर की जिम्मेदारी, सामने हैं हाशिम अमला.



  • May 30, 2019 19:29 IST

    क्रिस वोक्स की कसी हुई गेंदबाजी, अपने पहले ओवर में दिए केवल 2 रन.



  • May 30, 2019 19:26 IST

    इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स कराएंगे पहला ओवर.



  • May 30, 2019 19:26 IST

    312 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम. क्विंटन डि कॉक और हाशिम अमला क्रीज पर हैं.



  • May 30, 2019 18:43 IST

    इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका को मिला 312 रनों का लक्ष्य.



  • May 30, 2019 18:42 IST

    कगीसो रबाडा की गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर खोला खाता, इंग्लैंड के स्कोर में जुड़े बेहद अहम 4 रन.



  • May 30, 2019 18:40 IST

    10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जोफ्रा आर्चर.



  • May 30, 2019 18:39 IST

    इंग्लैंड का 8वां विकेट गिरा, 89 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद लुंगि नगिडी का तीसरा शिकार बने बेन स्टोक्स.



  • May 30, 2019 18:38 IST

    48.4 ओवर में 300 के पार पहुंचा इंग्लैंड का स्कोर. 89 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं बेन स्टोक्स.



  • May 30, 2019 18:34 IST

    लियाम प्लंकेट ने स्टाइल में खोला खाता, रबाडा की गेंद पर जड़ा सनसनाता हुआ चौका.



  • May 30, 2019 18:32 IST

    क्रिस वोक्स के आउट होने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं लियाम प्लंकेट.



  • May 30, 2019 18:31 IST

    इंग्लैंड का 7वां विकेट गिरा, 13 रन बनाकर कगीसो रबाडा का दूसरा शिकार बने क्रिस वोक्स.



  • May 30, 2019 18:22 IST

    एंडिले फेकलुक्वायो की खराब गेंदबाजी, अपने 8वें ओवर में डाल चुके हैं 2 वाइड बॉल.



  • May 30, 2019 18:18 IST

    कगीसो रबाडा की गेंद पर क्रिस वोक्स ने लगाया बेहद ही महत्वपूर्ण चौका, इंग्लैंड के बड़े स्कोर के लिए एक-एक रन बेहद जरूरी.



  • May 30, 2019 18:09 IST

    मोइन अली का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं क्रिस वोक्स.



  • May 30, 2019 18:08 IST

    इंग्लैंड का 6ठां विकेट गिरा, 3 रन बनाकर लुंगि नगिडी का दूसरा शिकार बने मोइन अली. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पकड़ा जबरदस्त कैच.



  • May 30, 2019 17:56 IST

    जॉस बटलर के आउट होने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मोइन अली.



  • May 30, 2019 17:55 IST

    इंग्लैंड का 5वां विकेट गिरा, 18 रन बनाकर लुंगि नगिडी का पहला शिकार बने जॉस बटलर.



  • May 30, 2019 17:49 IST

    40 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन. बेन स्टोक्स- 56, जॉस बटलर- 13.



  • May 30, 2019 17:43 IST

    टीम इंडिया के फैंस पर छाया क्रिकेट विश्व कप का खुमार.



  • May 30, 2019 17:38 IST

    जॉस बटलर ने एक रन लेकर विश्व कप में खोला अपना खाता.



  • May 30, 2019 17:36 IST

    इयॉन मॉर्गन के आउट होने के बाद 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर.



  • May 30, 2019 17:34 IST

    इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, 57 रन बनाकर इमरान ताहिर का दूसरा शिकार बने इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन.



  • May 30, 2019 17:31 IST

    बेन स्टोक्स ने चौके के साथ पूरा किया वनडे करियर का 16वां अर्धशतक.



      
Advertisment