logo-image
Live

World Cup, ENG vs SA: इंग्लैंड ने जीता विश्व कप का पहला मैच, दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हराया

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, वर्ल्ड कप 2019 क्रिकेट स्कोर लाइव: आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले मैच में आज मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया.

Updated on: 31 May 2019, 06:32 AM

नई दिल्ली:

विश्व कप 2019 के पहले मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए थे. 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 39.5 ओवर में 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. साउथ अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट चटकाए.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने यहां द ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 (ICC World Cup 2019) के पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय, जो रूट, इयॉन मॉर्गन और बेन स्टोक्स ने अर्धशतक लगाए थे.

World Cup 2019, England vs South Africa ODI Squad, Players List, Playing 11 Today Match LIVE Updates: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

calenderIcon 22:17 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:13 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:06 (IST)
shareIcon

पहली ही गेंद पर आउट हुए इमरान ताहिर, इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हराया.

calenderIcon 22:06 (IST)
shareIcon

कगीसो रबाडा के आउट होने के बाद 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं इमरान ताहिर.

calenderIcon 22:04 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का 9वां विकेट गिरा, 11 रन बनाकर आउट हुए कगीसो रबाडा. बेन स्टोक्स को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 22:03 (IST)
shareIcon

39.1 ओवर में कगीसो रबाडा के चौके के साथ पूरे हुए दक्षिण अफ्रीका के 200 रन. जीत से अभी भी काफी दूर है मेहमान टीम.

calenderIcon 21:59 (IST)
shareIcon

लुंगी नगिडी ने लियाम प्लंकेट की गेंद पर छक्का मारकर खोला खाता.

calenderIcon 21:57 (IST)
shareIcon

हाशिम अमला के आउट होने के बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं लुंगी नगिडी.

calenderIcon 21:57 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का 8वां विकेट गिरा, 13 रन बनाकर आउट हुए हाशिम अमला. लियाम प्लंकेट को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 21:10 (IST)
shareIcon

ड्वेन प्रिटोरियस का विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज आए हैं एंडिले फेकलुक्वायो.

calenderIcon 21:10 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का 5वां विकेट गिरा, 1 रन बनाकर रन आउट हुए ड्वेन प्रिटोरियस.

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा, महज 8 रन बनाकर आउट हुए जेपी ड्युमिनी. मोईन अली को मिली पहली सफलता.

calenderIcon 20:57 (IST)
shareIcon

क्विंटन डि कॉक का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जेपी ड्यूमिनी.

calenderIcon 20:51 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का लगा जबरदस्त झटका, तीसरे विकेट के रूप में 68 रन बनाकर आउट हुए क्विंटन डि कॉक. लियाम प्लंकेट ने इंग्लैंड को दिलाई बड़ी कामयाबी.

calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

22 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 125 रन. क्विंटन डि कॉक- 67, रासी वान डर डुसैन- 32.

calenderIcon 20:29 (IST)
shareIcon

क्विंटन डि कॉक ने जड़ा वनडे करियर का 22वां अर्धशतक. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 रनों के करीब.

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

मोइन अली की गेंद पर आया दक्षिण अफ्रीका की पारी का पहला छक्का, क्विंटन डि कॉक ने गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 20:08 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, कप्तान मॉर्गन ने आदिल राशिद को दी गेंद.

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन. क्विंटन डि कॉक- 23, रासी वान डर डुसैन- 00.

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर की धारदार गेंदबाजी, 5 ओवर में 20 रन देकर चटका चुके हैं 2 विकेट.

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

फाफ डु प्लेसिस का विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज आए हैं रासी वान डर डुसैन.

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा, महज 5 रन बनाकर आउट हुए कप्तान फाफ डु प्लेसिस. जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड को दिलाई दूसरी सफलता.

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

एडन मार्क्रम का विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज आए हैं कप्तान फाफ डु प्लेसिस.

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा, 11 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने एडन मार्क्रम.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हुए हाशिम अमला, बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एडन मारक्रम.

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर की भी शानदार गेंदबाजी, पहले ओवर में दिए केवल 2 रन.

calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर को मिली दूसरे ओवर की जिम्मेदारी, सामने हैं हाशिम अमला.

calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

क्रिस वोक्स की कसी हुई गेंदबाजी, अपने पहले ओवर में दिए केवल 2 रन.

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स कराएंगे पहला ओवर.

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

312 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम. क्विंटन डि कॉक और हाशिम अमला क्रीज पर हैं.

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका को मिला 312 रनों का लक्ष्य.

calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

कगीसो रबाडा की गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर खोला खाता, इंग्लैंड के स्कोर में जुड़े बेहद अहम 4 रन.

calenderIcon 18:40 (IST)
shareIcon

10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जोफ्रा आर्चर.

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का 8वां विकेट गिरा, 89 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद लुंगि नगिडी का तीसरा शिकार बने बेन स्टोक्स.

calenderIcon 18:38 (IST)
shareIcon

48.4 ओवर में 300 के पार पहुंचा इंग्लैंड का स्कोर. 89 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं बेन स्टोक्स.

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

लियाम प्लंकेट ने स्टाइल में खोला खाता, रबाडा की गेंद पर जड़ा सनसनाता हुआ चौका.

calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

क्रिस वोक्स के आउट होने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं लियाम प्लंकेट.

calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का 7वां विकेट गिरा, 13 रन बनाकर कगीसो रबाडा का दूसरा शिकार बने क्रिस वोक्स.

calenderIcon 18:22 (IST)
shareIcon

एंडिले फेकलुक्वायो की खराब गेंदबाजी, अपने 8वें ओवर में डाल चुके हैं 2 वाइड बॉल.

calenderIcon 18:18 (IST)
shareIcon

कगीसो रबाडा की गेंद पर क्रिस वोक्स ने लगाया बेहद ही महत्वपूर्ण चौका, इंग्लैंड के बड़े स्कोर के लिए एक-एक रन बेहद जरूरी.

calenderIcon 18:09 (IST)
shareIcon

मोइन अली का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं क्रिस वोक्स.

calenderIcon 18:08 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का 6ठां विकेट गिरा, 3 रन बनाकर लुंगि नगिडी का दूसरा शिकार बने मोइन अली. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पकड़ा जबरदस्त कैच.

calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

जॉस बटलर के आउट होने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मोइन अली.

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का 5वां विकेट गिरा, 18 रन बनाकर लुंगि नगिडी का पहला शिकार बने जॉस बटलर.

calenderIcon 17:49 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन. बेन स्टोक्स- 56, जॉस बटलर- 13.

calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के फैंस पर छाया क्रिकेट विश्व कप का खुमार.



calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

जॉस बटलर ने एक रन लेकर विश्व कप में खोला अपना खाता.

calenderIcon 17:36 (IST)
shareIcon

इयॉन मॉर्गन के आउट होने के बाद 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर.

calenderIcon 17:34 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, 57 रन बनाकर इमरान ताहिर का दूसरा शिकार बने इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन.

calenderIcon 17:31 (IST)
shareIcon

बेन स्टोक्स ने चौके के साथ पूरा किया वनडे करियर का 16वां अर्धशतक.

calenderIcon 17:27 (IST)
shareIcon

34.5 ओवर में इंग्लैंड ने छूआ 200 रनों का आंकड़ा. कप्तान मॉर्गन और बेन स्टोक्स अभी भी क्रीज पर हैं.

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

विश्व कप 2019 के पहले मैच की पहली पारी में अभी तक 3 बल्लेबाज अर्धशतक लगा चुके हैं.

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

एंडिले फेकलुक्वायो की गेंद पर चौका जड़कर इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने पूरा किया वनडे करियर का 46वां अर्धशतक.

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

एडन मारक्रम की गेंद पर इयॉन मॉर्गन ने लगाया अपनी पारी का तीसरा छक्का, 46 के स्कोर पर पहुंचे.

calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 170/3. इयॉन मॉर्गन- 40, बेन स्टोक्स- 22.

calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

चौथे विकेट के लिए इयॉन मॉर्गन और बेन स्टोक्स के बीच पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 17:01 (IST)
shareIcon

26वीं गेंद पर बेन स्टोक्स के बल्ले से निकला पहला चौका, इमरान ताहिर की गेंद को पहुंचाया सीमा रेखा के बाहर.

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी में बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं एडन मारक्रम.

calenderIcon 16:50 (IST)
shareIcon

इयोन मोर्गन ने नगिदी की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेलकर पारी का पहली छक्का लगाया. अगली ही गेंद पर विकेट के पीछे मारकर पारी का दूसरा छक्का लगाया. इसके साथ ही वह इंग्लैंड के लिए 7000 ODI रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 112 रन.

calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

कगीसो रबाडा की गेंद पर 1 रन लेकर बेन स्टोक्स ने खोला अपना खाता.

calenderIcon 16:27 (IST)
shareIcon

जो रूट के आउट होने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं बेन स्टोक्स.

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, 51 रन बनाकर कगीसो रबाडा का शिकार बने जो रूट.

calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

कप्तान मॉर्गन की जोरदार शुरुआत, फेकलुक्वायो की गेंद पर चौके के साथ खोला खाता.

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

जेसन रॉय के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन.

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, 54 रन बनाकर एंडिले फेकलुक्वायो का शिकार बने जेसन रॉय.

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

जेसन रॉय के बाद जो रूट ने भी जड़ा अर्धशतक, वनडे करियर का 31वां अर्धशतक पूरा.

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

जेसन रॉय के बल्ले से निकला विश्व कप 2019 का पहला अर्धशतक, वनडे करियर का 15वां अर्धशतक पूरा.

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

17वें ओवर में इंग्लैंड के पूरे हुए 100 रन. बड़े स्कोर की ओर तेजी से बढ़ रही है मेजबान टीम.

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

विकेट की तलाश में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी में बदलाव, पहला ओवर कराने के लिए आए हैं एंडिले फेकलुक्वायो.

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

दूसरे विकेट के लिए जेसन रॉय और जो रूट के बीच 71 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दक्षिण अफ्रीका को जल्द से जल्द इस जोड़ी को तोड़ना होगा, नहीं तो ये पार्टनरशिप काफी खतरनाक साबित हो सकती है.

calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

जेसन रॉय की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, 100 से ऊपर पहुंचा स्ट्राइक रेट.

calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

कगीसो रबाडा के तीसरे ओवर में 1 चौका सहित आए कुल 8 रन.

calenderIcon 15:45 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन. 11वें ओवर के साथ ही शुरू हुआ दूसरा पावरप्ले.

calenderIcon 15:42 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड की पारी का मौजूदा रन रेट 6 से ऊपर चल रहा है.

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

घरेलू वातावरण का पूरा फायदा उठा रही है इंग्लैंड की टीम, विकेट की तलाश में फाफ डु प्लेसिस के गेंदबाज.

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी में बदलाव, पहला ओवर कराने के लिए आए हैं ड्वेन प्रिटोरियस.

calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon

8.2 ओवर में 50 के पार पहुंचा इंग्लैंड का स्कोर. अनुमानित स्कोर 341 बताया जा रहा है.

calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 43 रन.

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

दूसरे ओवर के लिए नगिदी को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है. पांचवी गेंद पर जो रूट ने बल्ले का मुंह खोला और जबरदस्त ड्राइव लगाकर पारी का पहला चौका लगाया.


2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 6/1

calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

ताहिर की गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हुए जॉनी बेयरस्टो. पहले ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 1/1.

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड के लिए जोनी बेयरस्टो और जेसन रॉय बल्लेबाजी करने आए हैं, वहीं अफ्रीका ने इमरान ताहिर को गेंदबाजी के लिए बुलाया है. ताहिर ने दूसरी ही गेंद पर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई है. जॉनी बेयरस्टो को बिना खाता खोले ही डिकॉक के हाथों कैच कराकर पहली सफलता दिलाई.

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, एडिन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, रासी वैन डेर डुसैन, कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर,आंदिले फेहुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोए रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स।

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका ने भी क्रिस मौरिस, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी और डेविड मिलर को मौका नहीं दिया है। 

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

मेजबान टीम ने इस मैच के लिए मार्क वुड, टॉम कुरैन, जेम्स विंस और लियाम डॉसन को बाहर बैठाया। 

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आ चुके हैं, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस मैदान पर आ गए हैं. अफ्रीका के लिए डुप्लेसिस ने जीता विश्व कप का पहला टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

टीम के पास एडिन मार्कराम, डेविड मिलर, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुलक्वायो, रैसी वान डेर डुसैन हैं लेकिन निरंतरता की कमी इन सभी के साथ चलती आई है।

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अलावा युवा क्विंटन डी कॉक टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं। हाशिम अमला खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

खिताब के पास जाकर भी हार जाने के कारण चोकर्स के नाम से मशहूर इस टीम के पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन बल्लेबाजी में गहराई नहीं है।

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

स्टेन के अलावा टीम के पास कागिसो रबादा और लुंगी नगिदी जैसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अभ्यास मैच में अच्छा किया है। 

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

अगर दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो उसके लिए टूर्नामेंट से पहले बुरी खबर आई है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे में चोट के कारण पहले मैच से बाहर हो गए हैं।

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

नके अलावा टीम में लियाम प्लंकट, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, टॉम कुरैन पर तेज गेंदबाजी की जिम्मा होगा।

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड की गेंदबाजी उतनी मजबूत नहीं है जितनी उसकी बल्लेबाजी है लेकिन जोफ्रा आर्चर के आने से उसे बल मिला है।

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

कप्तान मोर्गन, फॉर्म में चल रहे जोस बटलर और हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स तथा मोइन अली मध्य और निचले क्रम में तेजी से रन बनाने के लिए विख्यात हैं। 

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड की बल्लेबाजी में गहराई है। टीम के पास जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय जैसे सलामी बल्लेबाज हैं। इन दोनों के अलावा मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले जोए रूट टीम को स्थिरता देते हैं। 

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

बीते दो साल में इस टीम ने जितने हाई स्कोरिंग मैच खेले हैं, उतने शायद किसी और टीम ने नहीं खेले होंगे। टीम की गेंदबाजी भी दमदार है।

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

दोनों टीमें अभी तक एक भी बार विश्व कप नहीं जीती हैं। इंग्लैंड को अब वह टीम माना जाता है जिसके लिए किसी भी लक्ष्य को हासिल करना मुमकिन है। 

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले मैच में आज मेजबान इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से द ओवल मैदान पर होगा।

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

न्यूज स्टेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.