ENG vs PAK: पाकिस्तान को लगा जबरदस्त झटका, वायरल इंफेक्शन की वजह से तीसरे वनडे से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज

खबरें आ रही हैं कि आमिर चिकनपॉक्स से पीड़ित हैं, इसलिए वह तीसरे वनडे मैच से भी बाहर हो गए हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
ENG vs PAK: पाकिस्तान को लगा जबरदस्त झटका, वायरल इंफेक्शन की वजह से तीसरे वनडे से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर मंगलवार को यहां इंग्लैंड के साथ होने वाले तीसरे वनडे मैच में भी नहीं खेल पाएंगे. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं थे. टीम अधिकारियों ने कहा था कि आमिर वायरल इंफेक्शन के कारण मैच में नहीं खेल पाए. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि आमिर चिकनपॉक्स से पीड़ित हैं, इसलिए वह तीसरे वनडे मैच से भी बाहर हो गए हैं. आमिर पहले मैच में टीम का हिस्सा थे, जो बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Video: चेन्नई के हारते ही CSK का नन्हा फैन करने लगा अजीबो-गरीब हरकतें, लोगों ने कहा मुंबई वालों पाप लगेगा तुम्हें

ऐसा माना जा रहा है कि आमिर इस समय अपने परिवार के साथ लंदन में हैं और उन्हें चिकनपॉक्स से उबरने में कितना समय लगेगा, इसे लेकर अभी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है. आमिर को विश्व कप के लिए पाकिस्तान की प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उनके पास अभी भी विश्व कप टीम में जगह बनाने का मौका है.

Source : IANS

England Chicken Pox Mohammad Aamir viral infection pakistan ENG Vs PAK
      
Advertisment