logo-image

महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने पहले वनडे मैच में भारत को 8 विकेट से हराया

टैमी ब्यूमोंट (नाबाद 87) और नताली शिवर (नाबाद 74) की बेहतरीन पारियों की मदद से इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हरा दिया. 201 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लिश टीम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर 34.5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. इंग्लैंड ने लॉरेन हिल (16) और हीदर नाइट (18) के विकेट गंवाए. टैमी ने 87 गेंदों का सामना कर 11 चौके और दो छक्के लगाए जबकि नताली ने 74 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाया. भारत की ओर से झूलन गोस्वामी और एकता बिष्ट ने एक-एक विकेट लिया. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे टान्टन में 30 जून को खेला जाएगा. इससे पहले, अपने करियर के 22वें साल में प्रवेश कर चुकीं अनुभवी बल्लेबाज औ्र कप्तान मिताली राज के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत इंग्लैंड के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने 108 गेंदों पर सात चौके लगाने वाली मिताली और 32 रन बनाने वाली पूनम राउत तथा 30 रनों की पारी खेलने वाली दीप्ति शर्मा की अच्छी पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 201 रन बनाए. पूनम ने 61 गेंदों का सामना कर चौके लगाए जबकि दीप्ति ने 46 गेंदों का सामना कर तीन बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा. इसके अलावा पूजा वस्त्राकर और शेफाली वर्मा ने 15-15 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से सोफी एसलेस्टन ने तीन विकेट लिए जबकि कैथरीन ब्रंट और आन्या सुब्रसोल ने दो-दो सफलता हासिल की. इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की इस सीरीज़ में 1-0 की बढ़त भी बना ली. भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में सिर्फ 201 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने सिर्फ दो विकेट खोकर 91 गेंद पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.

Updated on: 27 Jun 2021, 11:26 PM

नई दिल्ली :

टैमी ब्यूमोंट (नाबाद 87) और नताली शिवर (नाबाद 74) की बेहतरीन पारियों की मदद से इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हरा दिया. 201 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लिश टीम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर 34.5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. इंग्लैंड ने लॉरेन हिल (16) और हीदर नाइट (18) के विकेट गंवाए. टैमी ने 87 गेंदों का सामना कर 11 चौके और दो छक्के लगाए जबकि नताली ने 74 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाया.

भारत की ओर से झूलन गोस्वामी और एकता बिष्ट ने एक-एक विकेट लिया. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे टान्टन में 30 जून को खेला जाएगा. इससे पहले, अपने करियर के 22वें साल में प्रवेश कर चुकीं अनुभवी बल्लेबाज औ्र कप्तान मिताली राज के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत इंग्लैंड के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा. आपको बता दें कि पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की.

जिसके बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए और मेजबान टीम को जीत के लिए 50 ओवरों में 202 रनों का लक्ष्य दिया. भारत की ओर से मिताली 108 गेंदों पर सात चौके की मदद से 32 रन बनाए और पूनम राउत तथा 30 रनों की पारी खेलने वाली दीप्ति शर्मा की अच्छी पारियां खेलीं

पूनम ने 61 गेंदों का सामना कर चौके लगाए जबकि दीप्ति ने 46 गेंदों का सामना कर तीन बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा. इसके अलावा पूजा वस्त्राकर और शेफाली वर्मा ने 15-15 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से सोफी एसलेस्टन ने तीन विकेट लिए जबकि कैथरीन ब्रंट और आन्या सुब्रसोल ने दो-दो सफलता हासिल की. इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की इस सीरीज़ में 1-0 की बढ़त भी बना ली. भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में सिर्फ 201 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने सिर्फ दो विकेट खोकर 91 गेंद पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.