भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट के विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में बेहतरीन शतक लगाया है। उन्होंने नाबाद 132 रन बनाया है। पुजारा की नाबाद शतकीय पारी के दम पर एक समय इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 246 से पीछे रहती दिख रही भारत अपनी पहली पारी में 273 का स्कोर बना पाने में सफल रही।
पुजारा के शतक के बाद क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने उनकी पारी की तारीफ की। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उनकी इस पारी को लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
वहीं कलाई के जादूगर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा-दबाव में पुजारा ने एक बेहतरीन पारी खेली। उनकी इस की बदौलत भारत इस मैच में अभी भी बना हुआ है।
कुछ अन्य खिलाड़ियों के ट्वीट देखिए..