logo-image

IND vs ENG : चौथे दिन का खेल खत्‍म, इंग्‍लैंड ने बिना नुकसान बनाए 77 रन

IND vs ENG : भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्‍ट में आज चौथे दिन का खेल हो रहा है.  तीसरे दिन शनिवार को दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 270 रन बना लिए हैं.

Updated on: 05 Sep 2021, 11:29 PM

नई दिल्‍ली :

IND vs ENG : भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथा टेस्‍ट मैच द ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. आज चौथे दिन का खेल अब खत्‍म हो गया है. टीम इंडिया की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्‍लैंड ने आज बिना कोई भी विकेट खोए हुए 77 रन बना लिए हैं. जब चौथे दिन का खेल खत्‍म हुआ, उस वक्‍त तक टीम के सलामी बल्‍लेबाज रोरी बर्स्‍न 31 रन और हसीब हमीद 43 रन बना कर क्रीज पर टिके हुए हैं. हालांकि टीम को अभी भी जीत के लिए 291 रनों की जरूरत है. वहीं टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए इंग्‍लैंड के 10 विकेट चाहिए. उम्‍मीद थी कि आज टीम इंडिया एक या दो विकेट निकाल देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब पांचवें दिन मैच का फैसला क्‍या होगा, अभी कहना जल्‍दबाजी हो जाएगा. हालांकि टीम इंडिया इस वक्‍त मजबूत दिख रही है. लेकिन आज बचे हुए वक्‍त में दोनों सलामी बल्‍लेबाजों ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी का मुजायरा पेश किया है. मैच पांचवें दिन और भी रोचक होने की उम्‍मीद है. अभी तक सीरीज के तीन मैच हुए हैं, उसमें से दोनों टीमों ने एक एक मैच जीता है, एक मैच ड्रॉ रहा है. इस तरह से सीरीज अभी बराबरी पर खड़ी हुई है. 

calenderIcon 23:29 (IST)
shareIcon

चौथे दिन का खेल खत्‍म, इंग्‍लैंड ने बिना नुकसान बनाए 77 रन

calenderIcon 22:36 (IST)
shareIcon

 इंग्‍लैंड के 50 रन पूरे, बिना किसी नुकसान

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

भारत ने इंग्‍लैंड के सामने रखा 368 रन का टारगेट 

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के 9 विकेट गिरे, स्‍कोर 450 के पार

calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर आउट, टीम इंडिया का स्‍कोर 400 के पार

calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

300 से ऊपर हुई टीम इंडिया की लीड, पंत और ठाकुर क्रीज पर

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

250 से ऊपर हुई टीम इंडिया की लीड, पंत और ठाकुर क्रीज पर

calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

कोहली 44 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 300 के पार

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

भारत की आधी टीम आउट, रहाणे भी लौटे पवेलियन 

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया को चौथा झटका, रविंद्र जडेजा आउट

calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

चौथे दिन का खेल शुरू, कोहली और जडेजा क्रीज पर