IND vs ENG : चौथे दिन का खेल खत्‍म, इंग्‍लैंड ने बिना नुकसान बनाए 77 रन

IND vs ENG : भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्‍ट में आज चौथे दिन का खेल हो रहा है.  तीसरे दिन शनिवार को दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 270 रन बना लिए हैं.

IND vs ENG : भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्‍ट में आज चौथे दिन का खेल हो रहा है.  तीसरे दिन शनिवार को दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 270 रन बना लिए हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
IND vs ENG

IND vs ENG( Photo Credit : IANS)

IND vs ENG : भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथा टेस्‍ट मैच द ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. आज चौथे दिन का खेल अब खत्‍म हो गया है. टीम इंडिया की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्‍लैंड ने आज बिना कोई भी विकेट खोए हुए 77 रन बना लिए हैं. जब चौथे दिन का खेल खत्‍म हुआ, उस वक्‍त तक टीम के सलामी बल्‍लेबाज रोरी बर्स्‍न 31 रन और हसीब हमीद 43 रन बना कर क्रीज पर टिके हुए हैं. हालांकि टीम को अभी भी जीत के लिए 291 रनों की जरूरत है. वहीं टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए इंग्‍लैंड के 10 विकेट चाहिए. उम्‍मीद थी कि आज टीम इंडिया एक या दो विकेट निकाल देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब पांचवें दिन मैच का फैसला क्‍या होगा, अभी कहना जल्‍दबाजी हो जाएगा. हालांकि टीम इंडिया इस वक्‍त मजबूत दिख रही है. लेकिन आज बचे हुए वक्‍त में दोनों सलामी बल्‍लेबाजों ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी का मुजायरा पेश किया है. मैच पांचवें दिन और भी रोचक होने की उम्‍मीद है. अभी तक सीरीज के तीन मैच हुए हैं, उसमें से दोनों टीमों ने एक एक मैच जीता है, एक मैच ड्रॉ रहा है. इस तरह से सीरीज अभी बराबरी पर खड़ी हुई है. 

Advertisment

Source : Sports Desk

ind-vs-eng
      
Advertisment