Advertisment

Ind vs Eng 3rd test: गेंदबाजों ने बरपाया कहर, इंग्लैंड की पारी 161 पर सिमटी

दिन का खेल खत्म होने तक टेस्ट में पदार्पण कर रहे ऋषभ पंत 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का छठा विकेट हार्दिक पांड्या (18) के रूप में गिरा और इसी के साथ दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Ind vs Eng 3rd test: गेंदबाजों ने बरपाया कहर, इंग्लैंड की पारी 161 पर सिमटी

इंग्लैंड की पारी 161 पर सिमटी

Advertisment

भारत ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को गेंदबाजों ने बरपाया कहर, इंग्लैंड की पारी 161 पर सिमट गई। इससे पहले भरात ने पहली पारी में 329 रन बनाए। भारत ने अपने कल के स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 307 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम दूसरे दिन 22 रन और जोड़ कर लंच से पहले आलआउट हो गई। इस मैच से टेस्ट में पदार्पण कर रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने कल के स्कोर में दो रन और इजाफा कर 24 रन पर आउट हो गए। उन्होंने 51 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। 

देखें इस मैच बने ये रिकार्ड

एंडरसन ने भारत के खिलाफ 100 विकेट पूरे किए  

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले श्री लंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 22 टेस्ट मैचों में 32.61 की औसत से 105 विकेट लिए हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने 94, मैकलम मार्शल ने 76 विकेट लिए थे।

बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन

भारत ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर 307 रन बनाए। एशिया के बाहर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर भारत ने मैच के पहले दिन सिर्फ तीसरी बार 300 का स्कोर पार किया है। 2009 में भारत ने न्यू जीलैंड के खिलाफ 375 रन बनाए थे। वहीं 2001 में ब्लूमफनटेन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 372 रन बनाए थे।

कप्तान के तौर पर नर्वस 90 का पहली बार शिकार बने विराट कोहली

विराट कोहली 97 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान बनने के बाद वह टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 90s में आउट हुए हैं। कुल मिलाकर वह सिर्फ दूसरी बार में नर्वस 90s का शिकार हुए हैं। 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 96 पर आउट हुए थे।

इंग्लैंड में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत का इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। भारत ने 1990 में ओवल में चार विकेट पर 324 रन बनाए थे। वहीं 2007 में ओवल में भारत ने 4 विकेट पर 316 रन बनाए थे। 2014 में लॉर्ड्स में भारत ने 290/9 और 1996 में ट्रेंट ब्रिज में दो विकेट पर 287 रन बनाए थे।

Source : News Nation Bureau

Ind vs Eng 3rd test india-vs-england Virat Kohli Rishabh Pant
Advertisment
Advertisment
Advertisment