logo-image

IND vs ENG 1st Test Day 4 :चौथे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया ने बनाए एक विकेट पर 52 रन

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेल जा रहे पहले टेस्ट में आज चौथे दिन का खेल हो रहा है. इस बीच तीन दिन में से दो दिन बारिश ने काफी खलल डाला. इस दौरान मैच तो हुआ, लेकिन बीच बीच में बारिश खेल को खराब करती रही

Updated on: 07 Aug 2021, 11:40 PM

नई दिल्ली :

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से अभी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 12 रन और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैच के आखिरी और पांचवें दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 157 रन की जरूरत है, जबकि उसके पास 9 विकेट शेष हैं. भारत का आज एक ही विकेट गिरा है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया. मैच अभी टीम इंडिया की पकड़ में नजर आ रहा है. अगर पांचवें दिन बारिश नहीं हुई और भारतीय खिलाड़ियों ने बहुत खराब प्रदर्शन नहीं किया तो टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीत सकती है. देखना होगा कि भारतीय गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद बल्लेबाज किस तरह का खेल दिखाते हैं. 

calenderIcon 23:14 (IST)
shareIcon

भारत का पहला विकेट गिरा, राहुल 26 बनाकर आउट

calenderIcon 23:03 (IST)
shareIcon

टारगेट का पीछा करने उतरे राहुल और रोहित शर्मा

calenderIcon 22:30 (IST)
shareIcon

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी भी समाप्त कर दी है. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 303 रन बना लिए हैं. इसके बाद अब टीम इंडिया को जीत के लिए 209 रन की जरूरत है. आज भी अभी खेल बाकी है. इसके बाद मैच के पांचवें दिन का भी खेल बचा हुआ है. मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए. इससे पहले भी जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में ही पांच विकेट लिए थे. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान जोए रूट ने बनाए, जिन्होंने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 172 गेंद पर 109 रन की पारी खेली. इसी बदौलत इंग्लैंड तीन सौ का आंकड़ा पार कर पाई है. नहीं तो एक वक्त लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम 250 रन पर ही आउट हो जाएगी. 

calenderIcon 22:15 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड की पूरी टीम 303 रन पर आउट, बुमराह के 5 विकेट 

calenderIcon 22:00 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड के आठ विकेट गिरे, स्कोर 300 के करीब पहुंचा

calenderIcon 21:42 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया को मिली बड़ी सफलता, कप्तान जोए रूट आउट

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट का शतक, इंग्लैंड की मजबूत लीड

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा, स्कोर 250 के करीब 

calenderIcon 20:03 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड की आधी टीम आउट, स्कोर 200 के पार

calenderIcon 19:31 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, स्कोर 200 के करीब

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड के 3 विकेट गिरे, बुमराह को मिले दो

calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का स्कोर 100 रन के ऊपर, 2 विकेट गिरे