IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से अभी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 12 रन और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैच के आखिरी और पांचवें दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 157 रन की जरूरत है, जबकि उसके पास 9 विकेट शेष हैं. भारत का आज एक ही विकेट गिरा है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया. मैच अभी टीम इंडिया की पकड़ में नजर आ रहा है. अगर पांचवें दिन बारिश नहीं हुई और भारतीय खिलाड़ियों ने बहुत खराब प्रदर्शन नहीं किया तो टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीत सकती है. देखना होगा कि भारतीय गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद बल्लेबाज किस तरह का खेल दिखाते हैं.
Source : Sports Desk