Eng vs SL: टेस्ट टीम में चयन को लेकर आशावान है इंग्लैेड के जोए डेनली

पिछले आठ वर्षो में पहली बार डेनली को इंग्लैंड टीम के साथ अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का मौैका मिला है. उन्होंने चार विकेट लेने के साथ इंग्लैंड के लिए इस मैच में 20 अहम रन भी बनाए.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Eng vs SL: टेस्ट टीम में चयन को लेकर आशावान है इंग्लैेड के जोए डेनली

इंग्लैंड के खिलाड़ी जोए डेनली (Twitter)

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में मिली जीत में अपनी गेंदबाजी से अहम भूमिका निभाने वाले जोए डेनली को उम्मीद है कि उन्हें इंग्लैंड की टेस्ट टीम में स्थान मिल पाएगा. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड ने श्रीलंका को एकमात्र टी-20 मैच में 30 रनों से हराया. इस मैच में डेनली ने 19 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट लिए थे. 

Advertisment

पिछले आठ वर्षो में पहली बार डेनली को इंग्लैंड टीम के साथ अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का मौैका मिला है. उन्होंने चार विकेट लेने के साथ इंग्लैंड के लिए इस मैच में 20 अहम रन भी बनाए. 

मैच के बाद डेनली ने कहा, 'कुछ अभ्यास मैच भी होंगे और मुझे आशा है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा और टेस्ट टीम में स्थान हासिल कर पाऊंगा.'

और पढ़ें: आखिर महेंद्र सिंह धोनी को T20 सीरीज से बाहर करने के पीछे क्या है असली कारण, खराब प्रर्दशन या फिर बदले की कार्रवाई

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 6 नवम्बर से शुरू हो रही है. 

Source : IANS

England Cricket Team sri lanka cricket team SL vs ENG Joe Denly Jason Roy
      
Advertisment