लीड्स टी 20 : इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 45 रनों से दी शिकस्त

लीड्स टी 20 : इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 45 रनों से दी शिकस्त

लीड्स टी 20 : इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 45 रनों से दी शिकस्त

author-image
IANS
New Update
England V

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

जोस बटलर (59) रन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां हेडिंगली में खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में पाकिस्तान को 45 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है।

Advertisment

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बटलर के 39 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 19.5 ओवर में 200 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी।

इंग्लैंड की ओर से साकिब महमद ने तीन विकेट लिए जबकि आदिल राशिद और मोइन अली ने दो-दो विकेट लिया। टॉम करेन और मैथ्यू पार्किं सन को एक-एक विकेट मिला।

पाकिस्तान की पारी में मोहम्मद रिजवान ने 37, कप्तान बाबर आजम ने 22, इमाद ने 20 और सोहेब मकसूद ने 15 रन बनाए जबकि शादाब 36 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंग्लैंड की पारी में बटलर के अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 38, मोइन ने 36 और जॉनी बेयरस्टो ने 13 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद हसनेन ने तीन विकेट लिए जबकि इमाद वसीम और हैरिस रोफ को दो-दो विकेट मिला। शाहीन अफरीदी और शादाब खान को एक-एक विकेट मिला।

-- आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment