इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन को पछाड़ दिया है।
ब्रॉड ने ईडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉम लाथम (26) को क्रिस वोक्स के हाथों कैच कराते हुए यह मुकाम हासिल किया।
ब्रॉड को यहां तक पहुंचने में 31 साल 271 दिन लगे। वहीं स्टेन ने 32 साल 33 दिनों में टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया था।
अगर सभी गेंदबाजों की बात की जाए तो भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और श्रीलंका के ऑफ स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ब्रॉड से कम उम्र में 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
और पढ़ें: IPL 2018: चौथी बार खिताब जीतने उतरेगी मुंबई, देखिए कैसी है टीम
मुरलीधरन ने 29 साल 270 दिनों में यह मुकाम हासिल किया था। इसी के साथ ब्रॉड इंग्लैंड के ऐसे दूसरे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट का आंकड़ा छुआ हो। उनसे पहले जेम्स एंडरसन 400 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
और पढ़ें: IPL 2018: तीसरी बार खिताब जीतने की तैयारी में कोलकाता नाइट राइडर्स
Source : IANS