Advertisment

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आभासी ग्रां प्री में F1 ड्राइवरों के साथ करेंगे रेस

ड्राइवर मेलबर्न में आभासी अलबर्ट पार्क के आसपास प्रतिस्पर्धा करेंगे. इनमें फेरारी के चार्ल्स लेकलर्क और रेडबुल के एलेक्स एलबन शामिल हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Ben Stokes

बेन स्टोक्स( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

Advertisment

इंग्लैंड के विश्व कप क्रिकेट हीरो बेन स्टोक्स आभासी मंच पर इस सप्ताह के आखिर में एफवन ईस्पोर्ट्स ग्रां प्री रेसिंग में फार्मूला वन ड्राइवरों से टक्कर लेंगे. ड्राइवर मेलबर्न में आभासी अलबर्ट पार्क के आसपास प्रतिस्पर्धा करेंगे. इनमें फेरारी के चार्ल्स लेकलर्क और रेडबुल के एलेक्स एलबन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप से पहले 5 हफ्ते का हो सकता है IPL? इस दिग्गज ने दिया सुझाव

इंग्लैंड के इस शीर्ष क्रिकेटर के साथ विलियम्स के ड्राइवर जार्ज रसेल, मैकलारेन के लैंडो नौरिस और विलियम्स के ही निकोलस लतीफी भी भाग लेंगे. इस फार्मूला वन सत्र की पहली आठ रेस कोरोना वायरस के कारण स्थगित या रद्द हो गई. मेलबर्न पार्क में सत्र की पहली आस्ट्रेलियाई ग्रां प्री का आयोजन किया जाता है. स्टोक्स ने ट्वीट किया, ‘‘तीन दिन के अभ्यास के बाद पहली बार ग्रां प्री में भाग लूंगा.’’

Source : Bhasha

Sports News virtual formula 1 grand prix virtual grand prix ben-stokes all rounder ben stokes
Advertisment
Advertisment
Advertisment