इंग्लैंड के विश्व कप क्रिकेट हीरो बेन स्टोक्स आभासी मंच पर इस सप्ताह के आखिर में एफवन ईस्पोर्ट्स ग्रां प्री रेसिंग में फार्मूला वन ड्राइवरों से टक्कर लेंगे. ड्राइवर मेलबर्न में आभासी अलबर्ट पार्क के आसपास प्रतिस्पर्धा करेंगे. इनमें फेरारी के चार्ल्स लेकलर्क और रेडबुल के एलेक्स एलबन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप से पहले 5 हफ्ते का हो सकता है IPL? इस दिग्गज ने दिया सुझाव
इंग्लैंड के इस शीर्ष क्रिकेटर के साथ विलियम्स के ड्राइवर जार्ज रसेल, मैकलारेन के लैंडो नौरिस और विलियम्स के ही निकोलस लतीफी भी भाग लेंगे. इस फार्मूला वन सत्र की पहली आठ रेस कोरोना वायरस के कारण स्थगित या रद्द हो गई. मेलबर्न पार्क में सत्र की पहली आस्ट्रेलियाई ग्रां प्री का आयोजन किया जाता है. स्टोक्स ने ट्वीट किया, ‘‘तीन दिन के अभ्यास के बाद पहली बार ग्रां प्री में भाग लूंगा.’’
Source : Bhasha