भारत के खिलाफ वनडे सीरीज पहले ही गंवा चुकी इंग्लैंड की टीम को एक और झटका लगा है। इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले टीम से बाहर हो गए हैं।
हेल्स के हाथ में फ्रेक्चर है और इसी कारण वह भारत दौर पर बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे। तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में हेल्स चोटिल हो गए थे। कटक में खेले गए इस मैच में महेन्द्र सिंह धोनी का कैच पकड़ने के लिए हेल्स ने डाइव लगाई और अपने हाथ में चोट लगा बैठे।
भारत ने यह मैच 15 रनों से जीत सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हेल्स शनिवार को स्वेदश रवाना हो सकते हैं। उनकी जगह तीसरे वनडे में सैम बिलिंग्स बतौर ओपनर उतर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कोलकाता में अस्पताल पहुंचे शिखर धवन, तीसरे वनडे से हो सकते हैं बाहर
यह भी पढ़ें: पति युवराज सिंह को शानदार शतकीय पारी के बाद हेजल कीच ने दिया ये नया नाम
Source : News Nation Bureau