भारत के खिलाफ इंग्लैंड को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनने की आवश्यकता: इयान बॉथम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम ने कहा कि भारत के खिलाफ इंग्लैंड को अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ही टीम में जगह देनी चाहिए।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
भारत के खिलाफ इंग्लैंड को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनने की आवश्यकता: इयान बॉथम

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम (फाइल फोटो)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम ने स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद को भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में चुने जाने का समर्थन करते हुए कहा कि इंग्लैंड को अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ही टीम में जगह देनी चाहिए।

Advertisment

बीबीसी के अनुसार, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने राशिद के टीम में चुने जाने की आलोचना की थी क्योंकि उन्होंने काउंटी क्लब यार्कशायर के लिए टेस्ट खेलने से मना कर दिया था और टी-20 तथा वनडे क्रिकेट खेलने को लेकर करार किया था।

बॉथम ने कहा, 'यह उनके अनुकूल परिस्थितियां हैं। पिच सूखी होगी और मुझे यकीन है कि वह इससे बहुत कुछ हासिल करने में कामयाब रहेंगे।'

बॉथम ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मुझे वह पसंद हैं, वह बहुत जुझारू हैं और हमेशा शानदार गेंदबाजी करना चाहते हैं। उनकी गेंदजबाजी बहुत बेहतर हुई है।'

राशिद ने इंग्लैंड के लिए 10 टेस्ट मैच खेल हैं और 42.78 की औसत से 38 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर-2016 में खेला था।

और पढ़ें: Ind Vs Eng: ड्रॉ रहा भारत और एसेक्स का अभ्यास मैच

Source : IANS

Cricket Adil Rashid London England Ian Botham India-England Test Series
      
Advertisment