logo-image

इंग्लैंड के जोस बटलर से प्रेरित है पाकिस्तान का यह खिलाड़ी, कही यह बड़ी बात

पाकिस्तान (Pakistan) अंडर-19 क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हेरिस (Mohammad Haris) इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) से काफी प्रेरित हैं.

Updated on: 02 Sep 2019, 01:10 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान (Pakistan) अंडर-19 क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हेरिस (Mohammad Haris) इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) से काफी प्रेरित हैं. क्रिकेट पाकिस्तान (Pakistan) डॉट कॉम ने मोहम्मद हेरिस (Mohammad Haris) के हवाले से लिखा, ‘मैं ज्यादातर जोस जोस बटलर (Jos Buttler) की तरह खेलता हूं. मैं आक्रामक खेलता हूं और टीम पर ज्यादा बोस नहीं बनने की कोशिश करता हूं तथा जरूरी रन रेट को हासिल करता हूं.’

मोहम्मद हेरिस (Mohammad Haris) अगले महीने श्रीलंका में होने वाले अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान (Pakistan) टीम का हिस्सा होंगे. जोस बटलर (Jos Buttler) इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एशेज सीरीज में इंग्लैंड की ओर से खेल रहे हैं.

और पढ़ें: सलामी जोड़ी का फ्लॉप शो जारी, कप्‍तान विराट कोहली की उम्‍मीदों को लगा झटका

मोहम्मद हेरिस (Mohammad Haris) ने कहा, ‘मैं अपना स्वभाविक खेल खेलता हूं. मेरे कोच और टीम मैनेजमैंट ने मुझे अपना स्वभाविक खेल खेलने के लिए मेरे अंदर काफी विश्वास जगाया है.’

मोहम्मद हेरिस (Mohammad Haris) ने एशिया कप को लेकर कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इस बार हम मैदान पर कुछ अलग करेंगे और चैंपियन बनेंगे.’