इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड का खुलासा, हर गेंद पर डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड करने की थी कोशिश

ब्रॉड ने बताया है कि वह एशेज सीरीज में हर गेंद वार्नर के स्टम्प पर मारने का प्रयास कर रहे थे और इसलिए उन्हें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट करने में मदद मिली.

ब्रॉड ने बताया है कि वह एशेज सीरीज में हर गेंद वार्नर के स्टम्प पर मारने का प्रयास कर रहे थे और इसलिए उन्हें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट करने में मदद मिली.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
stuart broad warner

स्टूअर्ट ब्रॉड( Photo Credit : https://www.ecb.co.uk/)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पिछली एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को 10 पारी में से सात बार आउट किया था. अब ब्रॉड ने बताया है कि वह उस सीरीज में हर गेंद वार्नर के स्टम्प पर मारने का प्रयास कर रहे थे और इसलिए उन्हें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट करने में मदद मिली.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से 2021 में टोक्यो ओलंपिक की कोई गारंटी नही, सीईओ ने कही ये बड़ी बात

ब्रॉड ने स्काई क्रिकेट के पोडकास्ट में कहा, "वह बेहद खतरनाक खिलाड़ी हैं और तीसरी पारी में सलामी बल्लेबाज करने वाले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. मैं बीते आठ या नौ साल में उनके खिलाफ काफी खेला हूं. इस दौरन मैंने यह पाया है कि मेरा कद लंबा है और इसलिए वह क्रीज के अंदर जाकर मुझे कट और स्क्वायर ड्राइव ज्यादा मारते हैं."

ये भी पढ़ें- केविन पीटरसन को पसंद नहीं करता था ये इंग्लिश खिलाड़ी, इस खासियत की वजह से चाहते थे टीम में मौजूदगी

उन्होंने कहा, "इसलिए मैंने फैसला किया था कि मैं हर गेंद उनके स्टम्प पर मारने का प्रयास करूंगा. मैं गेंद को बाहर की तरफ स्विंग कराने की कोशिश नहीं कर रहा था क्योंकि मुझे लगा था कि इससे उन्हें ज्यादा समय मिलता."

Source : IANS

Cricket News david-warner Sports News Ashes series stuart broad
Advertisment