वेस्टइंडीज के दौरे के लिए इंग्लैण्ड टीम का हुआ चुनाव, टीम में डेविड मलान सैम बिलिंग्स को मिली जगह

ICC की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मलान और बिलिंग्स पिछले साल आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा थे.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
वेस्टइंडीज के दौरे के लिए इंग्लैण्ड टीम का हुआ चुनाव, टीम में डेविड मलान सैम बिलिंग्स को मिली जगह

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के साथ होने वाली आगामी तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए जोस बटलर (Jos Buttler) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes)को 14 सदस्यीय टीम से आराम दिया है और उनकी जगह डेविड मलान (Dawid Malan) और सैम बिलिंग्स (Sam Billings)को शामिल किया है. ICC की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मलान और बिलिंग्स पिछले साल आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा थे. मलान ने अब तक पांच T-20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम चार अर्धशतक दर्ज है. बिलिंग्स ने 18 मैचों में अब तक 209 रन ही बनाए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: World Cup में भारत की दावेदारी को लेकर सौरभ गांगुली ने कही बड़ी बात, जानें क्या कहा

बटलर और स्टोक्स के अलावा जैसन रॉय (Jason Roy) भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. बता दें कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के अपना पहला T-20 मैच पांच मार्च को, दूसरा आठ मार्च को और तीसरा 10 मार्च को खेला जाएगा.

टीम इस प्रकार से है -
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) (Captain), मोइन अली (Moeen Ali), जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow), सैम बिलिंग्स (Sam Billings), टॉम कुरेन (Tom Curran), जोए डेनली (Joe Denly), एलेक्स हेल्स (Alex Hales), क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan),

यह भी पढ़ें: World Cup में भारत-पाक मैच खेलने को लेकर हरभजन से अलग राय रखते हैं गावस्कर, जानें क्या

डेविड मलान (Dawid Malan), लियाम प्लेंकेट (Liam Plunkett) , आदिल राशिद (Adil Rashid), जोए रूट (Joe Root), डेविड विली (David Willey) और मार्क वुड (Mark Wood)

यह भी देखें- 

Source : IANS

England Vs Westindies england team for westindies team selection for westindies tour england team selection t -20 england vs westindies
      
Advertisment