जोए रूट ने कहा-ऑस्ट्रेलिया ने हमें हर तरह से दोयम साबित किया

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोए रूट का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें एशेज सीरीज में खेले गए तीनों टेस्ट मैचों में बुरी तरह हराया है और उन्हें एक टीम के तौर पर बेहतर होना होगा।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोए रूट का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें एशेज सीरीज में खेले गए तीनों टेस्ट मैचों में बुरी तरह हराया है और उन्हें एक टीम के तौर पर बेहतर होना होगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
जोए रूट ने कहा-ऑस्ट्रेलिया ने हमें हर तरह से दोयम साबित किया

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोए रूट का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें एशेज सीरीज में खेले गए तीनों टेस्ट मैचों में बुरी तरह हराया है और उन्हें एक टीम के तौर पर बेहतर होना होगा।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को वाका स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड को पारी और 41 रनों से हराकर 3-0 से एशेज सीरीज अपने नाम कर ली। हालांकि, दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज के दो टेस्ट मैच खेले जाने बाकी हैं।

रूट ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'इस हार को सह पाना मुश्किल है। आस्ट्रेलिया ने अच्छा खेला। उन्होंने हमें तीनों टेस्ट मैचों में बुरी तरह हराया है। हालांकि, हमें एक टीम के तौर पर बेहतर होना होगा। हमें अब मेलबर्न जाकर चौथे टेस्ट मैच की तैयारी करनी होगी और इसमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा।'

रूट ने कहा कि उन्हें तथा उनकी टीम को इस हार से सीख मिली है और निश्चित तौर पर टीम बेहतर बनेगी। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसम्बर से मेलबर्न में खेला जाएगा।

Source : IANS

England joe-root australia Ashes series
Advertisment