logo-image

Eng vs SL: श्रीलंका की चुनौती के लिए तैयार हैं इंग्लैंड: मोइन अली

अली के हवाले से लिखा, 'उस जगह का दौरा करना हमेशा अच्छा होता है जहां आपको पता हो कि आप एक बड़ा रोल निभा सकते हो.इससे आपको अतिरिक्त आत्मविश्वास मिलता है।'

Updated on: 06 Oct 2018, 05:25 PM

नई दिल्ली:

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली श्रीलंका दौरे के लिए अपने आप को पूरी तरह से तैयार मान रहे हैं.अली जानते हैं कि एक ऑफ स्पिनर होने के नाते उनकी श्रीलंका में क्या अहमियत है.वह टीम के मजबूत स्तंभ हैं.अली इससे पहले भी श्रीलंका का दौरा कर चुके हैं लेकिन तब से लेकर अब तक अली के अंदर काफी बदलाव आया है और अब वह अपने खेल को पहले से ज्यादा समझने लगे हैं.

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अली के हवाले से लिखा, 'उस जगह का दौरा करना हमेशा अच्छा होता है जहां आपको पता हो कि आप एक बड़ा रोल निभा सकते हो.इससे आपको अतिरिक्त आत्मविश्वास मिलता है।'

अली ने कहा, 'आप अच्छा ही करो इस बात की गांरटी कोई नहीं दे सकता.मेरे पास भारत तथा बाकी जगह खेलने का अनुभव है.आपको शांत रहने की जरूरत होती है.आप ज्यादा दूर के बारे में नहीं सोच सकते।'

और पढ़ें:  IndvsWI: भारत ने वेस्टइंडीज को हरा लगाया जीत का शतक, कोहली ने तोड़ा अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड 

अली ने यहां जारी अभ्यास मैच में 42 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए.

अली ने कहा, 'यह मेरे आत्मविश्वास के लिए अच्छा है कि मैंने उन खिलाड़ियों के विकेट लिए जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अनुभव हासिल है.पावरप्ले में उनका विकेट लेना अच्छा था।'

इंग्लैंड को यहां टेस्ट से पहले वनडे सीरीज खेलनी है.पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 10 अक्टूबर को खेला जाएगा.इंग्लैंड वनडे रैंकिंग में नंबर-1 टीम है.

और पढ़ें: IND vs WI: टेस्ट क्रिकेट में भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत, वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से हराया 

सीरीज के बारे में अली ने कहा, 'नंबर-1 टीम होने के नाते आप यहां आकर हार के साथ शुरुआत करना नहीं चाहते हो.जो नीति कोच ट्रेवर बेलिस और इयोन मोर्गन ने लागू की है वह यह है कि हमें मैच आसानी से जीतने हैं.एक टीम के तौर पर आप डगमगाना नहीं चाहते हो।'