एलेक्स हेल्स (110) और जोए रूट (101) की शानदार शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने किग्स्टन ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 186 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करते हुए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम कर लिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 329 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे वेस्टइंडीज की टीम हासिल नहीं कर पाई और 142 रनों पर सिमट गई।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी हुई थी। केवल तीन विकेट के नुकसान पर टीम ने 232 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था, लेकिन 263 को कुल योग तक हेल्स और रूट के विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की टीम को संभलने का मौका नहीं मिला और टीम 328 रनों पर ही सिमट गई।
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के पैर में फ्रैक्चर, टेस्ट सीरीज से बाहर
वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं जेसन होल्डर को तीन, एश्ले नर्स को एक सफलता हासिल हुई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे कमजोर नजर आई। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 45 के कुल योग पर टीम अपने छह विकेट गंवा चुकी थी, जिसके कारण उसकी पारी 142 रनों पर ही सिमट गई। टीम के लिए जोनाथन कार्टर ने सबसे अधिक 46 रन बनाए। इसके अलावा, कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।
इंग्लैंड के लिए लियाम प्लंकेट और क्रिस वोक्स ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं स्टीवन फिन को दो तथा बेन स्टोक्स और आदिल राशिद को एक-एक सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: वीडियो: जब ऑस्ट्रेलिया के फवाद अहमद बिना बैट के उतर गए बल्लेबाजी करने...
Source : IANS