विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को ओवरथ्रो से मिले 6 रनों पर बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा, दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड की पारी के आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड के फील्डर मार्टिन गुप्टिल का थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से टकराकर बाउंड्री के पार चला गया था. मेजबान को छह रन दिए गए जिससे मैच टाई हो गया और सुपर ओवर तक चला गया था.

इंग्लैंड की पारी के आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड के फील्डर मार्टिन गुप्टिल का थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से टकराकर बाउंड्री के पार चला गया था. मेजबान को छह रन दिए गए जिससे मैच टाई हो गया और सुपर ओवर तक चला गया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को ओवरथ्रो से मिले 6 रनों पर बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा, दिया बड़ा बयान

image courtesy: IANS/ Twitter

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ विवादित रूप से मिले छह रनों के बारे में कहा कि उन्होंने कभी भी अम्पायरों से उनके फैसले को बदलने के लिए नहीं कहा. ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर हुए फाइनल में दोनों टीमों ने 241 रन बनाए थे और सुपर ओवर के बाद भी स्कोर बराबर रहा जिसके कारण बाउंड्री के आधार पर मेजबान टीम को विजेता घोषित किया गया था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- क्या वाकई विराट और रोहित के गुटों में बंट चुकी है टीम इंडिया, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये दो तस्वीरें

इंग्लैंड की पारी के आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड के फील्डर मार्टिन गुप्टिल का थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से टकराकर बाउंड्री के पार चला गया था. मेजबान को छह रन दिए गए जिससे मैच टाई हो गया और सुपर ओवर तक चला गया था. स्टोक्स के साथी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन ने कहा था कि ऑलराउंडर इस घटना को लेकर बहुत दुखी थे और उन्होंने अम्पायरों से उनके निर्णय को बदलने का निर्णय भी लिया.

ये भी पढ़ें- क्या विराट से छीन लेनी चाहिए कप्तानी, कोहली ने शेयर की ऐसी फोटो, भड़क गए फैंस और फिर...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टोक्स ने कहा था, "मैंने वो सब कुछ देखा. मैं सोच रहा था क्या मैंने वो कहा, लेकिन मैं दिल पर हाथ रखकर कहता हूं कि मैंने अम्पायर को वैसा कुछ नहीं कहा. मैं सीधा टॉम लेथम के पास गया और कहा दोस्त मुझे माफ करना. मैंने केन विलियमसन की तरफ भी देखा और उनसे माफी मांगी." स्टोक्स को गुरुवार से शुरू हो रहे प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है.

Source : IANS

NEW ZEALAND ben-stokes England Kane Williamson world cup final world cup World cup 2019 tom latham England vs New Zealand eng vs nz
      
Advertisment