/newsnation/media/media_files/2025/06/03/qpCW2bUgki3jxTFMs4RV.jpg)
ENG vs WI .. Photograph: (Image Source- Social Media )
England vs West Indies: क्रिकेट के मुकाबले कई बार देरी से शुरू होते हैं. इसकी वजह बारिश या फिर खराब मौसम होता है, लेकिन शायद ही कभी ऐसा हुआ होगा कि कोई टीम समय पर स्टेडियम नहीं पहुंच पाई और मैच देरी से शुरू हुआ. हालांकि अब एक ऐसा नजारा मंगलवार, 3 जून को इंग्लैंड में देखने के लिए मिला, जब वेस्टइंडीज की टीम ट्रैफिक जाम में फंस गई. वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ियों को साइकिल से स्टेडियम पहुंचना पड़ा.
वेस्टइंडीज की टीम ट्रेफिक जाम में फंसी
वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज को अपने नाम कर लिया है. वहीं तीसरा और आखिरी मुकाबला बारिश की वजह से अभी रुकी कहा है. वेस्टइंडीज की टीम 15 ओवर ही खेली थी, तभी बारिश आ गई. मुकाबला शुरु नहीं हो सका है, क्योंकि आउटफील्ड गिला है.
ENG vs WI का ये मैच लंदन के ओवल में खेला गया, लेकिन इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम समय पर स्टेडियम नहीं पहुंची. दरअसल वेस्टइंडीज की टीम ट्रैफिक जाम में फंस हुई थी. खिलाड़ियों को बस से उतरकर ई बाइक का सहारा लेना पड़ा. वेस्टइंडीज की टीम जाम में फंसने की वजह से करीब 40 मिनट के देरी से स्टेडियम पहुंची. जिसके बाद आधे घंटे के बाद मैच शुरु हुआ.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के कप्तान ने टॉस के दौरान ली चुटकी
वेस्टइंडीज के कप्तान शे होप ने टॉस के दौरान मजाक में कहा कि शायद उनकी टीम पैदल चलकर समय से स्टेडियम पहुंच जाती, लेकिन जाम में फंसी रही, इसलिए नहीं पहुंच पाई.
साइकिल से स्टेडियम पहुंचे इंग्लैड के खिलाड़ी
वहीं इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस के दौरान मजाक में कहा, “हम बस में कुछ देर तक फंसे रहे, फिर हमने साइकिल लेने से आने का फैसला किया. इंग्लैंड क्रिकेट के आधिकारिक X अकाउंट पर खिलाड़ियों का साइकिल पर स्टेडियम पहुंचने का वीडियो भी शेयर किया.
Arriving at the ground in style 😎
— England Cricket (@englandcricket) June 3, 2025
Only one way to beat the road closures in London 😂 pic.twitter.com/2xrSPypnQD
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले को लेकर अपने बयान में बताया कि नदी के पास भारी ट्रेफिक जाम लग गया था, जिसकी वजह से वेस्टइंडीज की टीम समय पर स्टेडियम तक नहीं पहुंच पाई. जिस वक्त मैच का टॉस होना था, तब तक वेस्टइंडीज की टीम पहुंच ही नहीं पाई थी.
यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS: ये क्या...IPL 2025 फाइनल में दोनों टीमों को कैसे सपोर्ट कर रहे हैं क्रिस गेल, अंदाज देख चौंके फैंस
यह भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर रचेंगे इतिहास? RCB को हराते ही ये कारनामा करने वाले बन जाएंगे आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान