ENG vs WI: दूसरी पारी में मजबूत हुआ इंग्लैंड, लंच ब्रेक तक बनाए एक विकेट पर 79 रन

चौथे दिन लंच तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 79 रन बना लिये. इसके साथ ही वेस्टइंडीज की बढत अब घटकर 35 रन रह गई.

चौथे दिन लंच तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 79 रन बना लिये. इसके साथ ही वेस्टइंडीज की बढत अब घटकर 35 रन रह गई.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
eng wi

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और डोम सिबले ने विकेट बचाकर धीमी साझेदारी करके ही इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में लौटा दिया है. चौथे दिन लंच तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 79 रन बना लिये. इसके साथ ही वेस्टइंडीज की बढत अब घटकर 35 रन रह गई. इंग्लैंड के पहली पारी के 204 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने 318 रन बनाये थे. चौथे दिन के पहले सत्र का खेल काफी धीमा और उबाऊ रहा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- केवल कोच के कहने पर ही संन्यास से वापसी कर सकते हैं उसेन बोल्ट

बर्न्स के रूप में एकमात्र विकेट गिरा जो रोस्टन चेस की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट में जॉन कैंपबेल को कैच देकर लौटे. उन्होंने 104 गेंद में 42 रन बनाये. लंच के समय सिबले 31 और जो डेनली एक रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड ने दर्शकों के बिना रोस बाउल पर कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन से आगे खेलना शुरू किया था. सुबह बल्लेबाज इतना धीमा खेल रहे थे कि एक समय नौ ओवर में तीन ही रन बने. पूरे सत्र में 30 ओवर में 64 रन ही बन सके.

Source : Bhasha

Cricket News test-series Sports News England vs West Indies Southampton Test ENG vs WI England West Indies Test Series
      
Advertisment