सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' का निधन, 20 साल कोमा में रहने के बाद टूटी जिंदगी की डोर
उपेंद्र कुशवाहा की सलाह पर जदयू नेता राजीव रंजन का बयान, 'आन-बान-शान हैं नीतीश कुमार'
'कायस्थ महापंचायत' में मतदान दिवस को 'कर्तव्य दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय, 'स्टैच्यू ऑफ विजडम' की रखी गई मांग
IND vs ENG 4th Test: केएल राहुल के पास होगा बड़ी उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका, बस बनाने होंगे इतने रन
WCL 2025: 22 जुलाई को खेले जाएंगे 2 मैच, इंडिया चैंपियन सहित एक्शन में दिखेंगी 4 टीमें, इस चैनल पर देख सकते हैं LIVE
बिहार : निशांत की राजनीति में आने की चर्चा फिर शुरू, उपेंद्र कुशवाहा ने बताया जदयू की 'नई उम्मीद'
कांवड़ यात्रा में शामिल असामाजिक तत्वों से सच्चे भक्तों का अपमान होता है : राकेश टिकैत
झारखंड के धान रोपाई का ‘उत्सव’ परवान पर, ‘कादो-कीचड़ भरे’ खेतों में उतर रहे मंत्री, विधायक और अफसर
नियति फतनानी और आकांक्षा पुरी ने शेयर किया 'रोज गार्डन' का मजेदार किस्सा

Eng Vs SA 1st T-20: बेयरस्टो ने पहले टी20 में इंग्लैंड को दिलाई जीत

इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंद में नाबाद 86 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाई .

इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंद में नाबाद 86 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाई .

author-image
Ankit Pramod
New Update
bairstow

बेयरस्टो( Photo Credit : फाइल फोटो)

England Vs South Africa 1st T-20: जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया और भारत की रोमांक सीरीज चल रही है वहीं दूसरी ओर क्रिकेट की कुछ सीरीज का आगाज हो गया है. न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज की सीरीज चल रही है जबकि साल 2019 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम भिंड़ रही है. इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंद में नाबाद 86 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाई .

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 179 रन बनाये जिसके जवाब में इंग्लैंड ने चार गेंद बाकी रहते पांच विकेट पर 183 रन बनाये. बेयरस्टो ने एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया .दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर दबदबा बनाये रखा था लेकिन बूरान हेंडरिक्स के डाले 17वें ओवर में बेयरस्टो और कप्तान इयोन मोर्गन ने 28 रन बना डाले. इसी ओवर से मैच का नक्शा बदल गया. 

इंग्लैंड को इस ओवर से पहले 24 गेंद में 51 रन चाहिये थे लेकिन इसके बाद 18 गेंद में 23 रन की जरूरत थी. मोर्गन अगले ओवर में लुंगी एंगिडि की गेंद पर मिडविकेट में कैच दे बैठे.  इसके बावजूद बेयरस्टो ने संयम बनाये रखकर फिनिशर की भूमिका निभाई . उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के जड़े.  इससे पहले इंग्लैंड के लिये गेंदबाजी में सैम कुरेन ने 28 रन देकर तीन विकेट लिये. कोरोना वायरस महामारी के कारण ब्रेक के बाद दक्षिण अफ्रीका में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था. सीरीज आगला मैच 29 नवंबर को होने वाला है, बता दें कि इंग्लैंड को यहां कुल तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं.

Source : Bhasha/News Nation Bureau

jonny bairstow ENG VS SA
      
Advertisment