/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/29/team-india-99.jpg)
Team India ( Photo Credit : File Photo)
टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां टीम को एक रिशेड्यूल टेस्ट मुकाबला, तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. टेस्ट मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोविड की वजह से बाहर होते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस स्थिति में टीम की कमान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मिल सकती है. लेकिन रोहित शर्मा को लेकर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने ऐसी बात कही है कि सारी संभावनाएं गलत साबित हो सकती हैं.
आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम है. क्योंकि सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतते ही, टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर लेगी. अभी टीम 2-1 से सीरीज में बढ़त बनाई हुई है. एजबेस्टन में खेला जाने वाला आखिरी मुकाबला टीम इंडिया जीतने में सफल होती है तो 15 साल बाद टीम इंग्लैंड के उसके घर में टेस्ट सीरीज हराने में सफल होगी.
टीम इंडिया ने साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड को उसके घर में टेस्ट सीरीज हराने में सफल हुई थी. साल 2007 के बाद से टीम इंडिया इंग्लैंड को उसके घर में टेस्ट सीरीज नहीं हरा पाई है. आखिरी मुकाबला जीतते टीम इंडिया इंग्लैंड को उसके घर में सीरीज हरा देगी.
यह भी पढ़ें: ENG vs IND: रोहित शर्मा को लेकर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट, कहा- अभी 36 घंटे हैं
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया:
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.