ENG vs IND : भारतीय खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड में गलत व्यवहार, की गई ऐसी टिप्पणी

भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND ) की बीच टेस्ट मैच के दौरान नस्लभेदी टिप्पणी का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट प्रेमी नाराजगी जता रहे हैं. 

भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND ) की बीच टेस्ट मैच के दौरान नस्लभेदी टिप्पणी का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट प्रेमी नाराजगी जता रहे हैं. 

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
ENG vs IND

ENG vs IND( Photo Credit : google search)

ENG vs IND : भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में भारतीयों के साथ गलत व्यवहार की बात सामने आई है. भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लभेदी टिप्पणी की गई है, ऐसा आरोप कई भारतीय प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर लगाया है. यही नहीं, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अब मामले की जांच कर रही है. बोर्ड ने कहा है कि इस मामले में जांच अधिकारी जांच कर रहे हैं. इसके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह भी कहा है कि इंग्लैंड में नस्लभेद के लिए कोई जगह नहीं है. अब सवाल उठता है कि आखिर टिप्पणी क्या थी ? 

इसे भी पढ़ें : ENG vs IND : मैच जीतने का बस अब ये ही है तरीका 

Advertisment

बता दें कि भारत और इंग्लैंड की बीच एजबेस्टन में टेस्ट मैच चल रहा है. यह मैच एक जुलाई को शुरू हुआ. फिलहाल चार दिन का मैच हो चुका है. पांचवें दिन का मैच आज (मंगलवार) को होना है. मैच के दूसरे और तीसरे दिन भारत मैच में पकड़ बनाता दिख रहा था. भारतीय प्रशंसकों के लिए यह काफी खुशी की बात थी. लेकिन चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पासा पलट गया और अब मैच इंग्लैंड की ओर जाता दिख रहा है. दरअसल, यह सीरीज पिछले साल शुरू हुई थी, जब पांच टेस्ट मैचों में से चार मैच ही हुए थे और भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे थे. अंतिम टेस्ट मैच कोरोना संक्रमण के कारण नहीं हो सका. अब एजबेस्टन में अंतिम टेस्ट मैच हो रहा है. अगर इंग्लैंड यह टेस्ट मैच जीत जाती है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी लेकिन अगर भारत जीतता है तो सीरीज 3-1 से भारत के नाम हो जाएगी. मैच ड्रॉ भी होता है तो सीरीज 2-1 से भारत के नाम होगी. 

इसी बीच भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लभेदी टिप्पणी की बात सामने आ रही है. टिप्पणी क्या हुई अभी ये स्पष्ट नहीं है लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के ट्वीट के अनुसार जांच शुरू कर दी गई है. 

india-vs-england joe-root jonny bairstow eng vs ind
Advertisment