ENG vs IND: टीम इंडिया की हार के बाद दिग्गजों ने कही ये बातें

टीम इंडिया की हार में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने अहम भूमिका निभाई

टीम इंडिया की हार में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने अहम भूमिका निभाई

author-image
Satyam Dubey
New Update
Team India

Team India ( Photo Credit : File Photo)

टीम इंडिया (Team India) पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड से 7 विकेट से हार गई. मुकाबले के शुरूआती तीन दिनों में मजबूत दिखाई दे रही टीम इंडिया मुकाबले के अंतिम दिन शर्मनाक तरीके से हार गई. टीम इंडिया की हार में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने अहम भूमिका निभाई. टीम इंडिया की हार के बाद दिग्गजों की प्रतिक्रिया आई. आइए जानते हैं किसने क्या कहा है. 

Advertisment

टीम इंडिया के 7 विकेट से मिली करारी हार के बाद दिग्गजों ने अपनी राय दी है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले टीम इंडिया पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा कि सीरीज बराबर करने के लिए इंग्लैंड की विशेष जीत. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने बल्लेबाजी को बहुत आसान बना दिया है. उन्होंने आगे कहा कि इंग्लैंड को शानदार जीत के लिए बधाई. इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने कहा कि इंग्लैंड की इस जीत से टीम इंडिया को चोट पहुंचनी चाहिए. वो बहुत आसान था. 

जोस बटलर ने कहा कि यह देखने के लिए बस अविश्वसनीय है. वहीं, इंग्लैंड की टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने ट्वीट कर कहा कि मैं इस न्यू इंग्लैंड टेस्ट टीम में शामिल हूं. चलो सवारी का आनंद लें. 

यह भी पढ़ें: Jonny Bairstow की गर्लफ्रेंड खुबसूरती में नहीं हैं किसी से कम! इनसे भी रहा है रिलेशन

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मुकाबले के आखिरी दिन 3 विकेट खोकर आसानी से 378 रन बनाकर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बेहतरीन शुरूआत करने में सफल हुई. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरूआत देकर टीम की जीत की नींव रखी. एलेक्स लीस ने 56 रनों की तो वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 46 रनों की पारी खेली. अली पोप बिना खाता खेले पवेलियन लौट गए. 

Rishabh Pant Virat Kohli irfan pathan ind-vs-eng india-vs-england Sachin tendulkar Ravindra Jadeja jsapreet bumrah
Advertisment