logo-image

ENG vs IND 2nd ODI: दूसरे वनडे मैच में दोनों टीमों की ये हो सकती है प्लेइंग 11

ENG vs IND 2nd ODI: भारतीय टीम (Team India) सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए सीरीज का दूसरा मुकाबला काफी अहम होने वाला है.

Updated on: 13 Jul 2022, 11:49 PM

नई दिल्ली:

भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरूवार 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम (Team India) सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए सीरीज का दूसरा मुकाबला काफी अहम होने वाला है. क्योंकि अगर भारतीय टीम दूसरा मुकाबला जीतने में सफल हो जाती है, तो सीरीज अपने नाम करने में सफल हो जाएगी. वहीं, इंग्लैंड की टीम मुकाबला जीतने में सफल होती है तो सीरीज 1-1 से बराबरी पर हो जाएगा. ऐसे में सीरीज कौन सी टीम जीतेगी सीरीज के आखिरी और तीसरे मुकाबले पर निर्भर हो जाएगा.

पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड को मात देकर बड़ी जीत दर्ज की. पहले तो गेंदबाजों ने कमाल किया. जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddh Krishna) ने धारदार गेंदबाजी कर इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया था. 

इसके बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को बड़ी जीत दिलाई. उम्मीद है कि दूसरे मुकाबले में भी सभी खिलाड़ी ऐसे ही प्रदर्शन कर इंग्लैंड को हराने में सफल होंगे. दूसरे मुकाबले में जीत के साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर लेंगे. अब देखना होगा कि दूसरा मुकाबला टीम इंडिया जीतने सफल हो पाती है, या फिर इंग्लैंड बाजी मारती है. 

यह भी पढ़ें: ENG vs IND: इस दिग्गज ने कोहली को दी सलाह, अपना लेंगे ये फॉर्मूला तो लौट आएंगे फॉर्म में

दोनों टीमों की ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable Playing XI)

टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable Playing XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा. 

इंग्लैंड (England) की संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable Playing XI): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रुट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लिय़ाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रैग ओवटरन, डेविड विली, ब्रेडन कार्स, रीस टॉप्ली.