Emerging Asia Cup 2023 IND A vs PAK A : यश ढ़ुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इमर्जिंग एशिया कप 2023 में पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत अपने नाम की है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक ने 206 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे भारत ने 36.4 ओवर में सफलतापूर्वक हासिल कर 8 विकेट से जीत अपने नाम कर ली. इस मैच में भारत के हीरो रहे साईं सुदर्शन ने कमाल की शतकीय पारी खेली और भारत को जीत का सेहरा पहनाया.
Team India ने 8 विकेट से जीता मैच
पाकिस्तान के दिए 206 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी यश ढुल की टीम को अच्छी शुरुआत मिली. साईं सुदर्शन और अभिषेक शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 58 रनों की पार्टनरशिप हुई. अभिषेक 20 के स्कोर पर मुबासिर खान का शिकार हुए. हालांकि, दूसरे छोर पर साई सुदर्शन डटे रहे और शतक लगाकर भारत को जीत दिलाकर ही वापस लौटे.
साई ने 110 गेंदों पर 104 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके व 3 छक्के देखने को मिले. वहीं निकिन जोस ने 64 गेंदों पर 53 रन की शानदार पारी खेली है. कप्तान यश ढुल 21(19) रन पर नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाई. लगातार तीसरी जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
ये भी पढ़ें : 30 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप 2023, जय शाह ने किया शेड्यूल का ऐलान
205 पर ऑलआउट हो गई थी पाकिस्तान की टीम
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए हाईवोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम की ओर से एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका. कासिम अकरम ने 48 रन की पारी खेली, जो पाकिस्तान टीम की ओर से खेली गई सबसे बड़ी पारी रही. पूरी पाकिस्तान टीम 48 ओवर में 205 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई.
इस दौरान भारतीय गेंदबाज आरएस हेंगसरकर ने बड़े मुकाबले में 5 विकेट चटकाए, वहीं मानव सुथर ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा रियान पराग और निशांत सिंधु ने 1-1 विकेट अपने खाते में दर्ज किए.