IND A vs BAN A : यश ढुल की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम ने इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ, जहां टीम इंडिया ने 51 रन से जीत दर्ज की. इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम विजयरथ पर सवार है और अब सभी को यही उम्मीद रहेगी की युवा भारतीय टीम खिताब जीतकर घर लौटेगी. बता दें, फाइनल में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा और ये मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाएगा.
160 पर ऑलआउट हुई बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बेहतरीन शुरुआत मिली थी. ऐसा लग रहा था की बांग्लादेश आसानी से लक्ष्य को हासिल कर फाइनल में पहुंच जाएगा. लेकिन मोहम्मद नईम (38) को आउट करने के बाद भारत ने कमाल की वापसी की और पूरी बांग्लादेशी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. जी हां, 70 के स्कोर पर बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा था. लेकिन इसके बाद अगले 9 विकेट टीम ने 160 के स्कोर पर गंवा दिए और ऑलआउट हो गई.
भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में मार खाई, लेकिन फिर कमाल की वापसी की. जहां, निशांत सिंधु ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट चटकाए, वहीं मानव सुथर ने 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा युवराज सिंह डोडिया ने 1 और अभिषेक शर्मा ने 1 विकेट चटकाए.
भारत ने दिया था 212 रनों का लक्ष्य
इमर्जिंग एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी थी. जहां, यश ढुल की 66 रनों की कप्तानी पारी की बदौलत 200 रनों का आंकड़ा पार किया. भारतीय टीम बल्ले से कुछ खास दम नहीं दिखा सकी और 211 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. हालांकि, गेंदबाजों ने 212 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और 51 रनों से मैच जिताकर भारत को फाइनल की टिकेट दिला दी.
ये भी पढ़ें : कहां से आता है धोनी के ब्रेकफास्ट के लिए इतना महंगा अंडा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!
Source : Sports Desk