New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/16/dhoni-virat-60.jpg)
विराट कोहली बनाम एमएस धोनी( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वन डे मैच में भारत सिर्फ हारा ही नहीं, बल्कि शर्मनाक तरीके से हारा. खेल में हार जीत तो लगी ही रहती है, एक टीम जीतती है तो दूसरी हारती है
विराट कोहली बनाम एमएस धोनी( Photo Credit : फाइल फोटो)
India vs Australia : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वन डे मैच में भारत सिर्फ हारा ही नहीं, बल्कि शर्मनाक तरीके से हारा. खेल में हार जीत तो लगी ही रहती है, एक टीम जीतती है तो दूसरी हारती है, लेकिन इस तरह भी कोई हारता है क्या. यह सवाल पिछले दो दिन से सोशल मीडिया में तैर रहा है. वह भी साल के पहले ही वन डे में. अब साल भर क्या होगा, यह समझा जा सकता है. आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर और कप्तान एरॉन फिंच के शतकों से आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच एकतरफा बनाकर 74 गेंद शेष रहते हुए रिकार्ड दस विकेट से जीत दर्ज की. भारत शिखर धवन (91 गेंदों पर 74 रन) और केएल राहुल (61 गेंदों पर 47) के बीच दूसरे विकेट के लिए 136 गेंदों पर 121 रन की साझेदारी का फायदा नहीं उठा पाया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाली भारतीय टीम मध्यक्रम लड़खड़ाने के कारण 49.1 ओवर में 255 रन पर आउट हो गई.
इसके बाद डेविड वार्नर और एरॉन फिंच ने भारत के मजबूत आक्रमण के खिलाफ शुरू से ही आक्रामक तेवर अपनाए. जिससे आस्ट्रेलिया ने 37.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 258 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. डेविड वार्नर ने 112 गेंदों पर नाबाद 128 रन जबकि एरॉन फिंच ने 114 गेंदों पर नाबाद 110 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त दिलाई. यह पांचवां अवसर है जबकि भारत ने वनडे में कोई मैच दस विकेट से गंवाया. इससे पहले आखिरी बार 2005 में दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता में उसे दस विकेट से हराया था. आस्ट्रेलिया ने भारत को पहली बार दस विकेट से शिकस्त दी. लेकिन एक खास बात आपको पता होनी चाहिए कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तान में भी भी भारतीय टीम वन डे में दस विकेट से नहीं हारी. सुनील गावस्कर से लेकर, कपिल देव और राहुल द्रविड़ से लेकर सौरव गांगुली, सभी की कप्तानी में कम से कम एक बार भारत दस विकेट से जरूर हारा है, लेकिन धोनी की कप्तानी में भी ऐसा नहीं हुआ. लेकिन अब के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में साल 2020 का पहला ही मैच भारतीय टीम दस विकेट से बुरी तरह से हारा. यह अपने आप में बहुत ही शर्मनाक है. आएइ जानते हैं भारत कब, कब दस विकेट से हारा है और उस वक्त भारतीय टीम का कप्तान कौन था.