Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने दम पर क्वालिफाइ करे तो गर्व होगा : कपिल देव

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने दम पर क्वालिफाइ करे तो गर्व होगा : कपिल देव

author-image
IANS
New Update
Eject big

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने शुरुआत के दो मैच हारकर सेमीफाइनल से बाहर होने के कगार पर है। इसे लेकर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव ने गुरुवार को कहा है कि अगर भारत अपने प्रदर्शन के आधार पर क्वालिफाइ करता है तो उन्हें गर्व होगा। उन्होंने कहा कि यूएई में चल रहे टूर्नामेंट में दूसरी टीमों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम सुपर 12 के दो मैचों में हार चुकी है। बाकी बचे तीन मैचों को जीतना जरूरी होगा। 4 नवंबर को अफगानिस्तान के साथ मैच में जीत से शुरुआत करनी होगी। वहीं, सेमीफाइनल के लिए टीम को अच्छे नेट रन रेट (एनआरआर) के साथ मैच को अपने नाम करना होगा।

कपिल ने बुधवार को एबीपी न्यूज को बताया, अगर हम दूसरी टीम के परिणाम के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचते हैं तो यह तारीफ के काबिल नहीं होगा। यदि आप विश्व कप जीतना चाहते हैं या सेमीफाइनल में अपने बलबूते जाए तो बेहतर होगा।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को टीम में सीनियर्स को लेकर कुछ कड़े फैसले करने होंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment