पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मानी को ICC में मिला यह अहम पद

एफ एंड सीए आईसीसी की महत्वपूर्ण समितियों में से एक है, जो संगठन के सभी वित्तीय और वाणिज्यिक मामलों की देखरेख करता है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मानी को ICC में मिला यह अहम पद

एहसान मानी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसान मानी को अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) की वित्तीय और वाणिज्यिक मामलों की समिति (एफ एंड सीए) का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है. पीसीबी ने एक बयान में कहा, "एफ एंड सीए आईसीसी की महत्वपूर्ण समितियों में से एक है, जो संगठन के सभी वित्तीय और वाणिज्यिक मामलों की देखरेख करता है. "

Advertisment

पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट मानी करीब 17 साल बाद इस पद पर वापसी करेंगे. वह 1996 से 2002 तक आईसीसी के एफ एंड सीए चेयरमैन रहे थे.  मानी ने कहा, "मुझ पर जो भरोसा जताने के लिए मैं आईसीसी चेयरमैन का आभारी हूं और मनु साहनी एवं उनकी टीम के साथ काम करने के लिए तत्पर हूं. "

यह भी पढ़ेंः 131 साल बाद लार्डस में इंग्‍लैंड 100 रन के अंदर सिमटा, अब से पहले 2 बार दर्ज हो चुका है शर्मनाक रिकार्ड

मानी जिस समिति के चेयरपर्सन हैं, उसमें इंद्रा नूई (स्वतंत्र निदेशक), अमिताभ चौधरी (बीसीसीआई), क्रिस नानजानी (सीएसए), इमरान ख्वाजा (आईसीसी उपाध्यक्ष), अर्ल एडिंग्स (सीए) और कॉलिन ग्रेव्स (ईसीबी) शामिल हैं.  आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर और आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी भी एफ एंड सीए में पदेन सदस्यों के रूप में बैठेंगे.

Indra Nooyi (Independent Director) Colin Graves (ECB) Shashank Manohar Earl Edwards (CA) Imran Khawaja (ICC Vice President) ICC Chairman Chris Nanjani (CSA) Amitabh Chaudhary (BCCI)
      
Advertisment