रियाल मैड्रिड ने शनिवार को ला लीगा लीग में सैंटियागो बर्नब्यू में गेटाफे को 2-0 से हरा दिया, जिसमें कैसेमिरो और लुकास वाजक्वेज के गोल शामिल थे।
38वें मिनट में मैड्रिड के कैसेमिरो ने एक गोल किया, जिससे टीम को एक अंक की बढ़त मिली।
मैड्रिड ने दूसरे हाफ में भी विरोधी टीम के खिलाड़ियों पर दबाव बनाए रखा और 68वें मिनट में लुकास वाजक्वेज द्वारा एक शानदार गोल किया गया, जिससे टीम ने 2 अंको से बढ़त बना ली थी।
वहीं, दूसरा मुकाबला कैडिज और बेटिस के बीच खेला गया, जिसमें बेटिस ने कैडिज को 2-1 से हरा दिया।
बेटिस के क्रिस्टियन टेलो के 77वें मिनट के गोल और बोरजा इग्लेसियस के 84वें मिनट के गोल से दो अंकों की बढ़त मिली। वहीं, इवेन एलिजो ने 58 मिनट में एक गोल किया था। कैडिज के खिलाड़ियों ने विरोधी टीम द्वारा दिए गए दबाव को कम किया, लेकिन फिर भी वह बराबरी के लिए एक गोल नहीं दाग सके, जिससे टीम ने मैच को गंवा दिया।
वहीं, विलारियल और एथलेटिक क्लब के बीच का मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा। राउल गार्सिया ने 43वें मिनट में एथलेटिक क्लब के लिए एक गोल किया। इसके बाद टीम ने काफी बचाव और दूसरी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की। वहीं, अल्फोंसो प्रेडाजा ने भी एक गोल किया, जिससे दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर पर रहा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS