New Update
दूसरे वनडे में भारत ने क्वींस पार्क ओवल मैदान पर मेजबान वेस्टइंडीज के सामने 311 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम लड़खड़ा गई और भारत ने मैच जीत लिया। इस मैच के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ब्रावो के घर जश्न मनाया गया है जिसका उदाहरण ये तस्वीरें हैं जो कि सोशल मीडिया पर ब्रावो ने शेयर की है।
Advertisment
दरअसल ब्रावो ने पूरी टीम इंडिया को अपने घर डीनर के लिए आमंत्रित किया था जबकि उनकी टीम बुरी तरह से रविवार का मैच भारत से हार गई।
A post shared by Dwayne Bravo (@djbravo47) on Jun 25, 2017 at 2:35pm PDT
दरअसल भारत और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आपस में अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते हैं। ब्रावो की यह तस्वीरें उनके जिंदादिल अंदाज को दिखाती है।
A post shared by Dwayne Bravo (@djbravo47) on Jun 25, 2017 at 2:46pm PDT