दूसरे वनडे में भारत ने क्वींस पार्क ओवल मैदान पर मेजबान वेस्टइंडीज के सामने 311 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम लड़खड़ा गई और भारत ने मैच जीत लिया। इस मैच के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ब्रावो के घर जश्न मनाया गया है जिसका उदाहरण ये तस्वीरें हैं जो कि सोशल मीडिया पर ब्रावो ने शेयर की है।
दरअसल ब्रावो ने पूरी टीम इंडिया को अपने घर डीनर के लिए आमंत्रित किया था जबकि उनकी टीम बुरी तरह से रविवार का मैच भारत से हार गई।
दरअसल भारत और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आपस में अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते हैं। ब्रावो की यह तस्वीरें उनके जिंदादिल अंदाज को दिखाती है।