logo-image

डूरंड कप: आर्मी रेड और एफसी बेंगलुरु यूनिइटेड का क्र्वाटरफाइल मैच कोविड के चलते रद्द

डूरंड कप: आर्मी रेड और एफसी बेंगलुरु यूनिइटेड का क्र्वाटरफाइल मैच कोविड के चलते रद्द

Updated on: 23 Sep 2021, 06:55 PM

कोलकाता:

आर्मी रेड और एफसी बेंगलुरु यूनिइटेड (एफसीबयू) के बीच शुक्रवार को कल्याणी स्टेडियम में खेला जाने वाला डूरंड कप का क्र्वाटरफाइल मैच आर्मी रेड के एक खिलाड़ी के कोविड-19 पॉजिटिव होने के चलते रद्द कर दिया गया है।

गुरुवार को सभी खिलाड़ियों ने साथ में अभ्यास किया था जिसमें कोरोना के चपेट में आया हुआ खिलाड़ी भी शामिल था।

आर्मी रेड की टीम ने टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया जिसके परिणाम स्वरुप बाई के तौर पर एफसीबयू को सेमीफाइनल में जगह मिल गई।

यह समझा जा रहा है कि सुबह में निर्धारित टेस्ट के दौरान आर्मी रेड का खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया।

आयोजन समीति ने बाकी के मैचों को कराने का फैसला किया है क्योंकि वह अलग स्थल पर होगा।

इस बीच, एलओसी ने कोलकाता में भारी बारिश के कारण एफसी गोवा और दिल्ली एफसी के बीच क्वार्टर फाइनल मैच को मोहन बागान मैदान से कल्याणी स्टेडियम में स्थानांतरित करने का भी फैसला किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.